भारत के पहले राष्ट्रपति की पोती की ये बोल्ड तस्वीरें, जिसे देखकर आप हो जाओगे पूरी तरह से इनके दीवाने…

राष्ट्रपति के सूचि में पहला नाम डॉ राजेन्द्र प्रसाद का आता है। जो भारतीय संविधान के आर्किटेक्ट और आज़ाद भारत के पहले राष्ट्रपति भी थे। उनका जन्म 1884 में हुआ था और डॉ प्रसाद, महात्मा गांधी के काफी करीबी सहयोगी भी थे। इसी वजह से वे भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस में भी शामिल हो गए थे और बाद में बिहार क्षेत्र के प्रसिद्ध नेता बने।

नमक सत्याग्रह के वे सक्रीय नेता थे और भारत छोडो आंदोलन में भी उन्होंने भाग लिया था और ब्रिटिश अधिकारियो को घुटने टेकने पर मजबूर किया था।

Dr Rajendra Prasad भारतीय लोकतंत्र के पहले राष्ट्रपति थे। साथ ही एक भारतीय राजनीती के सफल नेता, और प्रशिक्षक वकील थे। भारतीय स्वतंत्रता अभियान के दौरान ही वे भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस में शामिल हुए और बिहार क्षेत्र से वे एक बड़े नेता साबित हुए। महात्मा गाँधी के सहायक होने की वजह से, प्रसाद को ब्रिटिश अथॉरिटी ने 1931 के नमक सत्याग्रह और 1942 के भारत छोडो आन्दोलन में जेल में डाला।

राजेन्द्र प्रसाद ने 1934 से 1935 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में भारत की सेवा की। और 1946 के चुनाव में सेंट्रल गवर्नमेंट की फ़ूड एंड एग्रीकल्चर मंत्री के रूप में सेवा की। 1947 में आज़ादी के बाद, प्रसाद को संघटक सभा में राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया।

हमारे देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंदर प्रसाद थे आप इनको तो अच्छे से जानते हैं लेकिन क्या आप को मालूम हैं इनकी एक पोती हैं जो की बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हैं ।अगर नहीं मालूम हैं तो आज हम आप को उन्ही के बारे में बताने वाले हैं ।जी हाँ इनका नाम श्रेया नारायण ।बता दे की श्रेया का जन्म 22 जनवरी 1985 में बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ था।

आप की जानकारी के लिए बता दे की इन दिनों श्रेया कुछ ज्यादा ही चर्चा में चल रही हैं क्यूंकि वह अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं ।बता दे की इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात फिल्म ‘सुपर नानी’ से की थी।

श्रेया का बचपन जयपुर में बीता है, जबकि उनका जन्मो ब‍िहार में हुआ था अभिनेत्री श्रेया नारायण को फिल्म ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर’ में ‘महुआ’ में काम के ल‍िए जबरदस्तण सराहना मिली थी।
श्रेया ने अपने करियर की शुरुआत सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘पावडर’ से की थी, इसमें उन्होंने ‘जूली’ की मुख्य भूमिका निभाई। श्रेया नारायण ने इम्तियाज अली के निर्देशन में फिल्म रॉकस्टार में रणबीर कपूर की भाभी की भूमिका निभाई थी।
श्रेया फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में गेस्ट अपीयरेंस और सुधांशु शेखर झा की फिल्म ‘प्रेममयी’ में पायल की भूमिका में दिखीं। 32 साल की श्रेया पेप्सोाडेंट, अमूल, वोडाफोन, एक्सिस बैंक सहित दर्जनों टीवी ऐड्स में नजर आ चुकी हैं।

श्रेया नारायण ने अपना पहला अभिनय सोनी टीवी के शो ‘पावडर’ से की थी। उस शो में लोगों ने उनकी भूमिका को काफी पसंद किया था।

फिल्म साहब बीबी और गैंगस्टर आपने देखी होगी तो महुआ का किरदार जरूर याद होगा। वो महुआ जिसका साहब यानि जिम्मी शेरगिल से अंतरंग सम्बंध थे। उस महुआ के किरदार को जीवंत किया था बिहार की छोरी श्रेया नारायण ने। जी हाँ जो की भारत के राष्टपति की ही पोती है|

इसे भी पढ़े: अभी-अभी: बॉलीवुड में फिर छाया मातम, इस मशहूर हस्ती का हुआ निधन

बिहार के मुजफ्फरपुर में जन्मी श्रेया जयपुर और दिल्ली में पली बढ़ीं। बचपन से ही रूपहले पर्दे पर खुद को देखने की शौकिन श्रेया ने 2009 में साउथ इंडियन फिल्म एक दस्तक से करियर की शुरुआत की। देखते-देखते वे साउथ इंडियन फिल्मों की जानी पहचानी अदाकारा बन गईं।

श्रेया नारायण साहेब, बीवी और गैंगस्टर ,सम्राट एंड कंपनी, रॉकस्टार ,तनु वेड्स मनु, प्रेममयी जैसी फिल्मो में काम कर चुकी है।

 
Back to top button