योगी बोले-कांग्रेस का नेतृत्व बदलना बीजेपी के लिए शुभ

गुजरात और हिमाचल विधान सभा चुनाव में बीजेपी को मिली सफलता पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई देते हुए कहा कि लोगों ने कांग्रेस की बांटने वाली राजनीति को नकार दिया है।
योगी बोले-कांग्रेस का नेतृत्व बदलना बीजेपी के लिए शुभदोनों राज्यों में बीजेपी को मिली जीत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और शीर्ष नेतृत्व के कठोर परिश्रम की देन है।

राहुल गांधी पर व्यंग कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि कांग्रेस का नेतृत्व बदलना बीजेपी के ‌लिए शुभ संकेत है।

इस जीत पर प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को उन्होंने यूपी की जनता की ओर से बधाई दी।

नोटबंदी और जीएसटी को देश के लिए सकारात्मक कदम बताते हुए योगी ने कहा कि देश ने इस बड़े आर्थिक बदलावों को स्वीकार किया है। इन बदलावों को चुनावी मुद्दा बना रही कांग्रेस को इस विषय पर सोचने की जरूरत है।

अमित शाह की तारीफ करते हुए बोले कि उन्होंने अपनी चुनावी रणनीति का एक बार फिर लोहा मनवाया है। गुजरात और हिमाचल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को मैं बधाई देता हूं।

 
Back to top button