Jio उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, बस ऐसे करायें रिचार्ज 2600 रुपये का कैशबैक

अगर आप जियो सिम यूज करते हैं और जल्दी आपकी वैलेडिटी खत्म होने वाली है, तो फिर इस ऑफर का इस्तेमाल करके आप 2600 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। जियो ने नए साल और क्रिसमस के मौके पर इस ऑफर को निकाला है। कंपनी को उम्मीद है कि इस ऑफर से लोगों को काफी फायदा होगा।

25 दिसंबर है आखिरी तारीख
इस ऑफर को पाने के लिए जियो उपभोक्ताओं को कम से कम 399 रुपये या फिर इससे ऊपर का रिचार्ज कराना पड़ेगा। यह रिचार्ज करने के बाद उपभोक्ताओं को 2599 रुपये कैशबैक मिलेगा। कंपनी कैशबैक को वाउचर्स के जरिए देगी, जिनका इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के हिसाब से प्रयोग कर सकते हैं।
इस ऑफर को पाने के लिए जियो उपभोक्ताओं को कम से कम 399 रुपये या फिर इससे ऊपर का रिचार्ज कराना पड़ेगा। यह रिचार्ज करने के बाद उपभोक्ताओं को 2599 रुपये कैशबैक मिलेगा। कंपनी कैशबैक को वाउचर्स के जरिए देगी, जिनका इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के हिसाब से प्रयोग कर सकते हैं।
ऐसे मिलेगा कैशबैक अमाउंट
जियो अपने सभी उपभोक्ताओं को जो कैशबैक देगा उसमें 400 रुपये के जियो कैशबैक वाउचर्स, 1899 रुपये के ऑनलाइन शॉपिंग वाउचर्स और 300 रुपये का कैशबैक चुनिंदा ई-वॉलेट्स पर मिलेगा। इससे पहले भी कंपनी ने नवंबर के महीने में इस प्लान को लॉन्च किया था।
जियो ने इस ऑफर के लिए कई सारी डिजिटल पेमेंट वॉलेट कंपनियों से पार्टनरशिप की है जिसमें अमेजॉन पे, एक्सिस पे, फ्रीचार्ज, मोबिक्विक, पेटीएम और फोनपे शामिल हैं। नए ग्राहकों को अमेजॉन पे से रिचार्ज करने पर 99 रुपये का कैशबैक मिलेगा, इसके लिए NEWJIO प्रोमोकोड अप्लाई करना होगा।
पुराने ग्राहकों को भी मिलेगा कैशबैक
वहीं पेटीएम से रिचार्ज करने वाले नए यूजर्स को 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा, इसके लिए भी ऊपर वाला ही कोड अप्लाई करना होगा। वहीं नए यूजर्स को फोनपे पर 75 रुपये, मोबिक्विक पर 300 रुपये, एक्सिसपे पर 100 रुपये और फ्रीचार्ज पर 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा मौजूदा ग्राहकों को अमेजॉन पे, पेटीएम, फोनपे, मोबिक्विक और एक्सिसपे से क्रमशः 20,15, 30, 149 और 35 रुपये का तुरंत कैशबैक मिलेगा।