अफराजुल की हत्या करने से पहले शंभू ने किया था रिहर्सल, कहा- मारुंगा तू वीडियो बनाना

राजसमंद में बंगाली ठेकेदार की लाइव हत्या करने वाले शंभूलाल रैगर को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। बताया गया है कि आरोपी शंभूलाल रैगर ने हत्या करने से ठीक एक दिन पहले इसकी रिहर्सल की थी और ये रिहर्सल भी उसने काफी गुपचुप तरीके से की थी ताकि उसके परिवार या पड़ोस के किसी भी शख्स को इसका पता भी ना चल सके।
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा शंभूलाल से की जा रही लगातार पूछताछ में ये बात सामने आई है। शंभूलाल ने पुलिस को बताया कि उसने अपने नाबालिग भांजे से कहा था कि मैं किसी की हत्या करने वाला हूं जिसका वीडियो तुझे बनाना है। बता दें कि नृशंस हत्या के आरोपी शंभूलाल रैगर को पुलिस ने 10 दिनों के रिमांड पर ले रखा है जिससे आगे भी पूछताछ की जाएगी। इधर,राजसमंद जिले में भी अब शांति का माहौल है। पिछले 10 दिनों से शहर में भारी पुलिस बल तैनात है और धारा 144 लगी हुई है। यहां भी शुक्रवार से बंद इंटरनेट सेवा को फिलहाल बहाल कर दिया गया है और पुलिस प्रशासन लगातार किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। पुलिस की साइबर टीम यहां सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट और मैसेज की निगरानी रखे हुए है और ऐसा करने वालों को चिन्हित कर तुरंत गिरफ्तार करने की बात सामने आई है।





