एक टांग पर डेढ़ किमी दूर ये 6 साल की बच्ची जाती थी स्कूल, खबर छपते ही जागे लोग और…

6 साल की बच्ची एक टांग पर डेढ़ किमी तक स्कूल जाती थी। खबर छपते ही लोग जागे और फिर वो हुआ, जिसके बारे में उसने शायद सपने में भी न सोचा हो।
बात हो रही है, पंजाब के मानसा की स्थानीय रतिया रोड पर अनाज मंडी के पास झुग्गियों में रहने वाली 6 साल की मीरा की, जो एक टांग पर डेढ़ किमी दूर स्कूल आती-जाती है। बच्ची के जज्बे को सलाम करते हुए लोगों ने उसकी कहानी दुनिया तक पहुंचाई। खबर छपते ही लोग जागे और बच्ची को नई टांग मिल गई। पढ़ाई के प्रति मीरा की लगन और जज्बे को देखकर मल्ली वेलफेयर क्लब और पंजाब का एक एनजीओ सामने आया।
उन्होंने बच्ची को सहयोग करने के लिए नगद सहायता प्रदान की और इसके अलावा मीरा के लिए एक आर्टिफिशियल पैर की भी व्यवस्था कर दी। बता दें कि मीरा के परिवार की हालत बेहद खराब है। मीरा का पैर एक हादसे में कट गया था। पहली कक्षा में पढ़ने वाली मीरा एक किलोमीटर तक एक ही पैर से पैदल स्कूल आती जाती है। घर के हालात इतने खराब हैं कि वह एक बैसाखी तक नहीं ले पा रही है।