ऑस्ट्रेलिया से दिल्ली लाया गया फुटबॉल खिलाड़ी नीतिशा का शव

ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड के ग्लेनेल्ड बीच पर समुद्र की लहरों की चपेट में आने से जान गंवाने वाली फुटबॉल खिलाड़ी नीतिशा नेगी (15) का शव शनिवार को दिल्ली लाया गया। दिल्ली के गढ़वाल भवन में नीतिशा के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था।
नीतिशा को श्रद्धाजंलि देने के लिए उत्तराखंड व दिल्ली के सामाजिक और राजनीतिक लोग भी पहुंचे। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा उत्तराखंड समाज उनके परिवार के साथ है।
यह बहुत ही दुख की बात है कि कम उम्र में ही अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली नीतिशा आज हमारे बीच नहीं है।
नीतिशा को श्रद्धांजलि देने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन भी पहुंचे। रविवार को नीतिशा का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया जाएगा।
अनिल कुंबले ने अफ्रीकी दौरे को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि पूर्वी दिल्ली की रहने वाली नीतिशा ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाली पैसिफिक स्कूल गेम्स-2017 में हिस्सा लेने के लिए गई थी।
समुद्र में डूबने के कारण गत सोमवार को उसकी मौत हो गई। वह दिल्ली सरकार के सर्वोदय कन्या विद्यालय, खिचड़ीपुर में 11 वीं कक्षा की छात्रा थी।