10वीं पास के लिए NICED में वैकेंसी, मुफ्त में करें आवेदन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कोलेरा एंड एन्टेरिक डिजिज (NICED) में फील्ड वर्कर एवं कम्युनिटी हेल्‍थ वर्कर के लिए वैकेंसी निकली है। सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है। आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आगे की स्लाइड पर क्लिक करें…
 

10वीं पास के लिए NICED में वैकेंसी, मुफ्त में करें आवेदननेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कोलेरा एंड एन्टेरिक डिजिज (NICED) 
कुल पद : 05
पदों का विवरण : फील्ड वर्कर एवं कम्युनिटी हेल्‍थ वर्कर 
 

शैक्षणिक योग्यता : हाई स्कूल/12वीं उत्तीर्ण (पदों के अनुसार) के साथ निर्धारित अनुभव
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष/30 वर्ष से कम (पदानुसार)
आवेदन शुल्क : सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क
वेबसाइट: www.niced.org.in
 

ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवार अपने बायो-डाटा एवं साथ में मांगे गए सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों और मूल प्रतियों व पासपोर्ट आकार की फोटो लेकर निर्धारित साक्षात्कार स्‍थल पर 03 जनवरी, 2018 को प्रातः 11 बजे पहुंचें।
साक्षात्कार स्थल : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कोलेरा एंड एन्टेरिक डिजिज (NICED II बिल्डिंग विदिन आईडी एंड बीजी हॉस्पिटल कैम्पस) 57, बेलियाघाट मेन रोड, कोलकाता- 700010
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button