इन 10 टिप्‍स को अपनाते ही शुरू हो जाएगी सेविंग

अगर money-2_26_09_2015आप सेविंग करने का सोचते हैं लेकिन कर नहीं पाते तो बहुत उदास हो जाते हैं। ऐसा लगने लगता है की सेविंग कभी हो ही नहीं पाएगी। लेकिन दरअसल ऐसा है नहीं। थोड़ी सी सावधानी और अकलमंदी से यह सम्भव है। अगर आप वाकई चाहें तो जितना सोचा है उससे ज्यादा ही सेव कर लेंगे। शुरुआत करें इन टिप्स के साथ –

  1. बच्चों में सेव करने की आदत डालें। तो जब अगली बार आप किसी टॉय शॉप के पास से गुजरेंगे तब उन्हें याद दिला पाएंगे की हमें सेव करना है इसलिए अभी टॉय नहीं खरीदेंगे।
  2. पॉट की जगह केटल में पानी उबालें। गैस कम खर्च होगी।
  3. बिजली के बारे में जानकारी रखें। इस तरह आप इसे बचाने के बारे में भी सोचेंगे और कोशिश भी करेंगे।
  4. त्योहार पर सजावट करें तो लाईट कलर के लैम्प शेड्स यूज करें। ये ज्यादा ब्राइट होते हैं और बिजली बचाने में मदद भी करते हैं।
  5. कभी ठंडे पानी से नहाना भी एन्जॉय करें। ये भी हॉट शॉवर की ही तरह रिलैक्सिंग होते हैं। गीजर सबसे ज्यादा बिजली खींचता है।
  6. खुद को कुछ देर इंटरनेट से डिस्कनेक्ट भी करें। टीवी भी बंद कर दें और अपनी किताबें निकालकर पढ़ें। होम क्राफ्ट्स करें या लेजर वॉक्स पर जाएं।
  7. जब भी बच्चों को कोई महंगा खिलौना पसंद आ जाए तो उन्हें सलाह दें की वे अपने पैसे जोड़ना शुरू करें और जब उतने जुड़ जाएं तभी उसे लेने के बारे में सोचें।
  8. जब बाहर खाना खाएं तो ड्रिंक्स में ज्यादा पैसे नहीं लगाएं। कई बार इनकी कॉस्ट खाने से भी ज्यादा हो जाती है। पानी पीना सबसे अच्छा विकल्प है। ये हेल्दी भी है।
  9. जब भी एटीएम से पैसे निकालें तो उतने ही पैसे अगले दिन अपने सेविंग अकाउंट में भी डालें। ऐसा करने से आप खुद को बिना सोचे समझे पैसे निकालने से रोकते हैं।
  10. त्योहार से पहले नहीं बाद में खरीदारी करें। तब ज्यादातर चीजें सेल में मिल जाएंगी और ये आपके लिए एक बड़ी सेविंग होगी।
 
 
 

– See more at: http://naidunia.jagran.com/magazine/lifestyle-tips-for-saving-money-487311#sthash.9WaviuBd.dpuf

अगर आप सेविंग करने का सोचते हैं लेकिन कर नहीं पाते तो बहुत उदास हो जाते हैं। ऐसा लगने लगता है की सेविंग कभी हो ही नहीं पाएगी। लेकिन दरअसल ऐसा है नहीं। थोड़ी सी सावधानी और अकलमंदी से यह सम्भव है। अगर आप वाकई चाहें तो जितना सोचा है उससे ज्यादा ही सेव कर लेंगे। शुरुआत करें इन टिप्स के साथ –

  1. बच्चों में सेव करने की आदत डालें। तो जब अगली बार आप किसी टॉय शॉप के पास से गुजरेंगे तब उन्हें याद दिला पाएंगे की हमें सेव करना है इसलिए अभी टॉय नहीं खरीदेंगे।
  2. पॉट की जगह केटल में पानी उबालें। गैस कम खर्च होगी।
  3. बिजली के बारे में जानकारी रखें। इस तरह आप इसे बचाने के बारे में भी सोचेंगे और कोशिश भी करेंगे।
  4. त्योहार पर सजावट करें तो लाईट कलर के लैम्प शेड्स यूज करें। ये ज्यादा ब्राइट होते हैं और बिजली बचाने में मदद भी करते हैं।
  5. कभी ठंडे पानी से नहाना भी एन्जॉय करें। ये भी हॉट शॉवर की ही तरह रिलैक्सिंग होते हैं। गीजर सबसे ज्यादा बिजली खींचता है।
  6. खुद को कुछ देर इंटरनेट से डिस्कनेक्ट भी करें। टीवी भी बंद कर दें और अपनी किताबें निकालकर पढ़ें। होम क्राफ्ट्स करें या लेजर वॉक्स पर जाएं।
  7. जब भी बच्चों को कोई महंगा खिलौना पसंद आ जाए तो उन्हें सलाह दें की वे अपने पैसे जोड़ना शुरू करें और जब उतने जुड़ जाएं तभी उसे लेने के बारे में सोचें।
  8. जब बाहर खाना खाएं तो ड्रिंक्स में ज्यादा पैसे नहीं लगाएं। कई बार इनकी कॉस्ट खाने से भी ज्यादा हो जाती है। पानी पीना सबसे अच्छा विकल्प है। ये हेल्दी भी है।
  9. जब भी एटीएम से पैसे निकालें तो उतने ही पैसे अगले दिन अपने सेविंग अकाउंट में भी डालें। ऐसा करने से आप खुद को बिना सोचे समझे पैसे निकालने से रोकते हैं।
  10. त्योहार से पहले नहीं बाद में खरीदारी करें। तब ज्यादातर चीजें सेल में मिल जाएंगी और ये आपके लिए एक बड़ी सेविंग होगी।
 
 
 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button