अगर नहीं जानते हैं WhatsApp के ये ट्रिक, तो व्हाट्सऐप चलाना बेकार है

शो सिक्योरिटी नोटिफिकेशन की मदद से आप जान सकते हैं कि आपके दोस्त ने कब व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल किया है। इसका फायदा ये होगा कि अगर आपका दोस्त नया मोबाइल खरीदता है और उसमें व्हाट्सऐप चलता है तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगी और दोस्त को पता भी नहीं चलेगा।अगर नहीं जानते हैं WhatsApp के ये ट्रिक, तो व्हाट्सऐप चलाना बेकार है

चैट वाले मैसेज के साथ रिप्लाई करें

व्हाट्सऐप में एक Quote फीचर है। इसका फायदा ग्रुप चैट में खूब मिलता है। अगर आप ग्रुप में किसी के मैसेज का जवाब देना चाहते हैं तो उस मैसेज को दबा कर सेलेक्ट करें और फिर सबसे ऊपर रिप्लाई वाले बटन पर क्लिक करके जवाब दें।

व्हाट्सऐप ग्रुप का मैसेज कब पढ़ा गया

आमतौर पर पर्सनल चैट में तो ब्लू टिक से मैसेज पढ़े जाने का पता चल जाता है, लेकिन ग्रुप में मैसेज किस-किस ने पढ़ा, यह पता नहीं चलता है। ग्रुप के मैसेज की डिटेल जानने के लिए आपने जिस मैसेज को भेजा है उस पर थोड़ी देर दबा कर रखें और सेलेक्ट हो जाने पर आपको ऊपर एक सर्किल देखेगा उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको पता चल जाएगा किस-किस ने मैसेज पढ़ा है और किसके पास मैसेज पहुंचा है।

फेसबुक मैसेंजर की तरह पॉप अप

फेसबुक मैसेंजर की तरह आप व्हाट्सऐप में भी पॉपअप नोटिफिकेशन लगा सकते हैं। जैसे ही कोई मैसेज आएगा तो मैसेंजर की तरह आपके फोन के स्क्रीन पर एक पॉपअप मैसेज आ जाएगा।

ये भी पढ़ें: राज्यसभा में JDU नेता शरद यादव की सदस्यता रद्द होने पर विपक्ष का जमकर हंगामा

व्हाट्सऐप शॉर्टकट

अगर आप किसी दोस्त से ज्यादा चैट करते हैं तो आप उसके लिए शॉर्टकट भी बना सकते हैं। शॉर्टकट का फायदा होगा कि उस दोस्त की फोटो के साथ आपके फोन के स्क्रीन पर एक आइकन बन जाएगा और आप बिना व्हाट्सऐप ऐप खोले उसे रिप्लाई कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button