अमेरिकियों को डोनाल्ड ट्रंप इस क्रिसमस देगें ये बड़ा तोहफा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया है कि वह देशवासियों को क्रिसमस उपहार के तौर पर कर में बड़ी छूट देंगे। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा रोजगार और उच्च वेतन मिलेगा।डोनाल्ड ट्रंप

इस प्रस्ताव पर संसद में अगले सप्ताह मतदान होगा। ट्रंप ने पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कर सुधार का वादा किया था। उन्होंने ह्वाइट हाउस के एक कार्यक्रम में कहा, “हम अपने वादे को पूरा करने से महज कुछ दिन दूर हैं।”

ट्रंप ने पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान ही अमेरिकी जनता से बड़े कर सुधारों का वादा किया था। उन्होंने उस मौके पर कहा था कि, ‘ अमेरिकी जनता को क्रिसमस गिफ्ट के तौर पर बड़ी कर छूट का फायदा मिलेगा। इस पर ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि क्रिसमस कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में अमेरिकी जनता से जो वादा किया था। उसे पूरा किया जाएगा।

अलकायदा और IS के 38 आतंकियों को इराक ने फांसी पर लटकाया

अमेरिकी कांग्रेस भी कर सुधार विधेयक को लेकर समझौते के स्तर पर पहुंच चुकी है। इससे देश में न सिर्फ नौकरी मिलेगी, बल्कि लोगों की तनख्वाह भी बढ़ेगी।

साथ ही अमेरिकी परिवारों को टैक्स के रुप में बड़ी राहत मिलेगी। इसका सीधा फायदा अमेरिकी कंंपनियों को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button