भंसाली की ‘पद्मावती’ विवादों में घिर चुकी है, इसलिए अब ये लेखक बनाएंगे ‘एक और पद्मावती’

चौतरफा विवादों के बीच घिरी फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट पर राजपूत संगठनों की ऐसी नजर लगी कि बॉलीवुड के कई दिग्गज तक फिल्म के समर्थन में खड़े होने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे।

इस बीच राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले एक लेखक और प्रोडयूसर अशोक शेखर ने रानी पद्मिनी पर ‘मैं हूं पद्मावती’ मूवी बनाने का ऐलान कर दिया है। फिल्‍म ‘मैं हूं पद्मावती’ को बनाने वाले मेकर्स ने साफ कर दिया है कि हम मूवी बनाने के दौरान इस बात का ध्‍यान रखेंगे कि किसी की भावनाएं आहत न हों।

बता दें कि ‘पद्मावती’ संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे वो करीब 18 साल पहले से बनाना चाहते थे। इसके लिए उस वक्त उन्होंने स्टार कास्ट के रूप में सलमान खान और ऐश्वर्या राय का भी नाम फाइनल कर लिया था। हालांकि तब ऐसा नहीं हो पाया। कुछ वजहों से ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।
दरअसल, 1999 में सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय के साथ ‘हम दिल दे चुके सनम’ बनाने के बाद से ही भंसाली के दिमाग में बाजीराव-मस्तानी और ‘पद्मावती’ की कहानी थी। फिल्म में सलमान-ऐश की जोड़ी लेने के पीछे उनकी ऑन और ऑफ़स्क्रीन केमिस्ट्री थी। तब यह सलमान-ऐश के बीच खराब रिश्‍तों के चलते टल गई।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button