फुकरे रिटर्न्स पहुंची 50 करोड़ के करीब

‘फुकरे रिटर्न्स’ के लिए पूरा हफ्ता ही वीकेंड जैसा बीत रहा है। बुधवार को इसे 4.30 करोड़ रुपए मिले। किसी भी दिन इसने चार करोड़ रुपए से कम कमाई नहीं की है।फुकरे रिटर्न्स

एेसा ही रहा तो यह फिल्म गुरुवार की कमाई से 50 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। मंगलवार को फिल्म की कमाई 5 करोड़ रुपए से ऊपर रही। बता दें कि इसने मंडे टेस्ट भी शानदार ढंग से पार कर लिया था। इस फिल्म ने सोमवार को 5.10 करोड़ रुपए की जोरदार कमाई की थी। इससे पहले इसने बढ़िया वीकेंड देखा और तीन दिनों में इसने 32 करोड़ रुपए कमाए। अब कुल कमाई 42.35 करोड़ रुपए हो गई है।

वैसे जानकारों को पहले दिन की कमाई तीन से चार करोड़ रुपए रहने की उम्मीद थी, लेकिन पहले दिन की कमाई का आंकड़ा 8.10 करोड़ रुपए का रहा। फिर तो फिल्म ने पीछे मुड़कर देखा ही नहीं। शनिवार को इसे 11.30 करोड़ रुपए मिले। संडे का कलेक्शन 12.80 करोड़ रुपए रहा है। इस तरह इसकी कुल कमाई 32.20 करोड़ को पार कर गई है। इस तरह इस फिल्म ने अपनी लागत तीन दिन में ही वसूल ली है।

Bigg Boss 11: टास्क सही से कर पाने पर हुई कड़ी कार्यवाही, अब इन कंटेस्टेंट को जाना पड़ेगा जेल

मृगदीप सिंह लाम्बा निर्देशित इस फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले थे, फिर भी लोग इसे देख रहे हैं। यह फिल्म चार किरदारों यानि ज़फर, चूचा , लाली और हनी की फुकरापंती की कहानी है, जिन्होंने पहले भाग में अपनी हरकतों से दर्शकों को हंसाया था। इन सबके साथ भोली पंजाबन का किरदार भी इस बार अपने अलग रंग में है।

फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के बैनर ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म पहले आठ दिसंबर को रिलीज़ के लिए तय की गई थी लेकिन तभी संजय लीला भंसाली ने एक दिसंबर को ‘पद्मावती’ की रिलीज़ का ऐलान कर दिया तो ‘फुकरे रिटर्न्स’ के निर्माताओं ने फिल्म आठ की बजाय 15 दिसंबर को रिलीज़ करने का फ़ैसला किया ताकि ‘पद्मावती’ का प्रभाव उन पर न पड़े। जैसे ही देश भर में हो रहे विरोध के चलते ‘पद्मावती’ की रिलीज़ अनिश्चितकाल के लिए टली, फुकरों ने अपनी रिलीज़ डेट एक हफ़्ते पहले कर ली।

सेंसर बोर्ड ने ‘फुकरे रिटर्न्स’ को बिना किसी कट के ‘यू/ए’ सर्टिफिकेट दे कर पास किया। दो घंटे 21 मिनिट की ‘फुकरे रिटर्न्स’ का बजट 22 करोड़ था। प्रचार के आठ करोड़ के बाद इसकी लागत 30 करोड़ है। इसे 1200 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है।

चार साल पहले 14 जून को रिलीज़ हुई ‘फुकरे’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर दो करोड़ 62 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। ‘फुकरे’ को पहले वीकेंड पर नौ करोड़ 82 लाख रुपए और एक हफ़्ते में 18 करोड़ 42 लाख की कमाई हुई थी। ‘फुकरे’ की लाइफ़ टाइम क्लोजिंग 36 करोड़ 50 लाख रुपए रहा।

Back to top button