क्या आपको पता है बाहुबली के इस पावरफुल विलेन की सबसे बड़ी कमजोरी, अगर नही तो क्लिक कर जानें!

 

फिल्म बाहुुबली के ‘भल्लालदेव’ यानि राणा दग्गुबाती का जन्म 14 दिसंबर 1984 को चेन्नई में हुुआ था. साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का ये जाना माना चेहरा आज बॉलीवुड में पहचान की मोहताज नहीं है. एक अच्छे एक्टर के साथ ही वह प्रोड्यूसर, विजुअल इफेक्ट्स कॉर्डिनेटर और फोटग्राफर भी हैं. उन्हें बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स के लिए नंदी अवॉर्ड भी मिल चुका है.प्या आपको पता है बाहुबली के इस पावरफुल विलेन की सबसे बड़ी कमजोरी, अगर नही तो क्लिक कर जानें!

उन्होंने साल 2010 में तेलुगू फिल्म लीडर से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके लिए उन्हें साउथ में बेस्ट डेब्यू मेल का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.

 

हिंदी सिनेमा में उन्होंने बिपाशा बासु के अपोजिट फिल्म दम मारो दम से डेब्यू किया. अपने किरदार के लिए उन्हें क्रिटिक्स से काफी तारीफ मिली थी. इस फिल्‍म के दौरान राणा के बिपाशा के साथ अफेयर होने की चर्चा थी.

साल 2015 में आई फिल्म बाहुबली उनके फिल्मी करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने उन्हें हिंदी और साउथ सिनेमा में अलग पहचान दिलाई. भल्लालदेव के नेगेटिव करेक्टर ने उन्हें पॉपुलैरिटी दिलाई.

क्या आप जानते हैं कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन करने वाले राणा दग्गुबाती एक ही आंख से देख पाते हैं. अपनी जिंदगी से जुड़ा यह चौंकाने वाला खुलासा खुद उन्होंने किया था. दरअसल, राणा अपनी दाई आंख से देख नहीं सकते. उनकी दाई आंख बचपन में किसी ने डोनेट की थी. लेकिन उसमें रोशनी कभी नहीं रही.

तेलुगू चैट शो में उन्होंने कहा था, मैं दाएं आंख से देख नहीं सकता. मैं सिर्फ अपने बाएं आंख से देखता हूं. अगर मैं अपना बायां आंख बंद कर लूं तो मुझे कुछ दिखाई नहीं देगा. उन्होंने कहा कि नहीं देख पाने के कारण अपनी जिंदगी किसी डर में नहीं बितानी चाहिए.

फिल्म बाहुबली में अपने टफ रोल के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी. वह एक फिटनेस फ्रीक हैं. बाहुबली में उनकी फिजीक की काफी तारीफ हुई थी. वह खुद को फिट रखने के लिए घंटों जिम में समय बिताते हैं और स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करते हैं. 

बाहुबली के लिए राणा ने अपना वजन 100 किलो तक बढ़ाया था. वे दिन में 8 बार खाना खाते थे और करीब 40 अंडे उनकी डाइट में होते थे.

ये भी पढ़ें: डांस इंडिया डांस के सेट पर सलमान खान ने एक-एक कर खोले मिथुन चक्रवर्ती के ये राज…!

राणा की अफेयर लिस्ट में बिपाशा बसु के अलावा एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन और रागिनी द्विवेदी शामिल रही. त्रिशा कृष्णन को किस करते हुए उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी. त्रिशा से रिलेशन खत्म होने के बाद राणा अपनी पर्सनल लाइफ छिपाने लगे. फिलहाल इस हैंडसम हंक सिगल होने की खबरें हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button