2017 में गूगल पर सबसे ज्यादा क्या-क्या सर्च किया गया, जानकर आपको भी आएगी हंसी

साल 2017 खत्म होने वाला है और इसी बीच Google ने साल 2017 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले रिजल्ट की सूची जारी की है। इस लिस्ट को कई कैटेगरी में बांटा गया है। ओवरऑल कैटगरी में बाहुबली-2 पहले पायदान पर है, वहीं कैसे करें (How to) में आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें, पहले नंबर पर है। आइए जानते हैं सभी कैटगरी के टॉप सर्च के बारे में।2017 में गूगल पर सबसे ज्यादा क्या-क्या सर्च किया गया, जानकर आपको भी आएगी हंसी
ओवरऑल कैटगरी के टॉप 5 सर्च
1. बाहुबली 2
2. इंडियन प्रिमियर लीग
3. लाइव क्रिकेट स्कोर
4. दंगल
5. हॉफ गर्लफ्रेंड

कैसे करें (How To) कैटगरी के टॉप 5 सर्च

  1. आधार को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें
  2. जियो फोन कैसे बुक करें
  3. भारत में बिट्क्वाइन कैसे खरीदें
  4. स्क्रीनशॉट कैसे लें
  5. चेहरे से होली का रंग कैसे हटाएं

मोबाइल फोन कैटगरी के टॉप 5 सर्च

  1. आईफोन 8
  2. शाओमी रेडमी नोट 4
  3. जियो मोबाइल
  4. शाओमी रेडमी 5ए
  5. वनप्लस 5

ये भी पढ़ें: Vodafone का 28GB वाला प्लान भी हुआ अपडेट, अब सभी को मिलेगा 56GB डाटा

क्या है कैटेगरी के टॉप 5 सर्च

  1. जीएसटी क्या है
  2. बिट्क्वाइन क्या है
  3. जलीकट्टू क्या है
  4. बीएस3 वाहन क्या है
  5. PETA क्या है
Back to top button