TV की ये ड्रेसिंग क्वीन, इंडियन से वेस्टर्न तक हर ड्रेस में देती है सभी को मात

‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ से ‘ये है मोहब्बतें’ सीरियल तक दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने हर लुक में लोगों के दिलों में छाप छोड़ी। 14 साल के इस लंबे सफर में दिव्यांका ने न केवल काफी उतार चढ़ाव देखे बल्कि खुद की टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस डीवा के तौर पर भी पहचान बनाई।
‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ सीरियल में विद्या का किरदार निभाने वाली दिव्यांका को लोगों ने हर स्टाइल में पसंद किया। फिर चाहे प्लेन सूट पर काम वाला दुपट्टा कैरी करना हो या फिर रील लाइफ में तरह तरह की साड़ियां पहनकर भारतीय महिलाओं के बीच अपनी खास पहचान बनाना हो।
दिव्यांका अपने आप को किसी भी एक ड्रेस में बांध कर रखना बिल्कुल पसंद नहीं करती। उनकी ये बात उनके ड्रेसिंग सेन्स में भी साफतौर पर दिखाई देती है। ‘ये है मोहब्बतें’ में डॉ इशिता भल्ला का किरदार निभाने वाली दिव्यांका ने फैशन के मामले में भी अपने आप को साबित किया है। फिर चाहे उनका साड़ी पहनना हो या फिर वेस्टर्न ड्रेस को कैरी करना। वो जो भी पहनती हैं लोगों की पहली पसंद बन जाती है।
दिव्यांका की मानें तो वो खुद किसी फैशन ट्रेंड को फॉलो नहीं करती। उन्हें वेस्टर्न से ज्यादा सलवार कमीज और साड़ी पहनना पसंद है। साथ ही वो उसमें ज्यादा कंफरटेबल महसूस करती हैं। अगर वेस्टर्न कपड़े की बात की जाय तो उन्हें जींस पहनना काफी पसंद है। दिव्यांका के फेवरेट डिजाइनर रितु कुमार और विक्रम फडनीस हैं।
दिव्यांका ने अपने कोस्टार विवेक दहिया से पिछले साल शादी की थी। ये शादी टेलीविजन इंडस्ट्री की यादगार शादियों में से एक थी। जिसमें दिव्यांका ने हल्दी से लेकर शादी तक की ड्रेस लोगों को खूब पसंद आईं।