पहली ही रात पति ने पत्नी को गंभीर रूप से किया घायल, होगी लैंगिक क्षमता की जांच

चित्तूरु कोर्ट ने शादी के बाद पहली रात को पत्नी शैलजा को गंभीर रूप से घायल करने वाले राजेश की लैंगिक क्षमता की जांच हैदराबाद स्थित फोरेंसिक लैब में करवाने का पुलिस को आदेश दिया है। साथ ही मामले की सुनवाई को आगामी 15 तक स्थगित कर दिया है।लैंगिक क्षमता

बता दें कि जिले के चिन्नादामरगुंटा गांव निवासी शैलजा का विवाह आधीनपल्ली गांव निवासी और शिक्षक राजेश के साथ गत 1 दिसंबर को हुआ था। सुहागरात को शैलजा के कमरे में जाने के दो घंटे बाद राजेश ने उसकी बेहरमी से पिटाई करनी शुरू कर दी थी। शैलजा राजेश के मार से बचने के लिए कमरे से बाहर निकल आयी थी। इस घटना में शैलजा गंभीर रूप से घायल हो गयी थी।

इसे भी पढ़े: एक महीने से लगातार 6th की छात्रा का यौन शोषण कर रहा था प्रिंसिपल, जब लोगों को लगा पता तो किया यह हाल

शैलजा के माता-पिता ने राजेश के खिलाफ इस घटना की थाने में शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने राजेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में राजेश के पिता कुमार स्वामी को भी गिरफ्तार किया है। जबकि कुमार स्वामी की पत्नी की तबीयत ठीक न होने के कारण उसे गिरफ्तार नहीं किया है।

Back to top button