एक बार फिर गरजा रोहित का बल्ला, ठोका तीसरा दोहरा शतक, श्रीलंका को 393 का टारगेट

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 49.3 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 385 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (201 रन) और हार्दिक पंड्या (8 रन) क्रीज पर हैं.

रोहित शर्मा ने बनाए 200 रन 

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक लगा दिया है.

श्रीलंका ने जीता था टॉस

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया. टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है. कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को अपना पहला वनडे खेलने का मौका मिला है. उन्हें हेड कोच रवि शास्त्री ने वनडे कैप दी. वहीं, पिछले मैच में जीत हासिल करने के बाद श्रीलंकाई टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़े: हुक्का पीते हुए जडेजा की फोटो हुई वायरल, लिखा- बचपन काली रातों में और जवानी काले कामों में

सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए मोहाली वनडे में जीत हासिल करनी ही होगी, नहीं तो साल 2015 के बाद एक बार फिर टीम इंडिया अपनी ही सरजमीं पर वनडे सीरीज गंवा बैठेगी.

टीम इंडिया का मोहाली में रिकॉर्ड

मोहाली में टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें, तो यहां खेले वनडे 14 मैचों में उन्होंने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पिछले साल टीम इंडिया ने पीसीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड टीम को 7 विकेट से मात दी थी.

धोनी बनेंगे 10 हजारी

पिछले मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक स्थिति से निकालने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वनडे क्रिकेट में 10,000 रन बनाए से महज 109 रन दूर हैं. धोनी ने अब तक 310 वनडे मैचों में 51.79 की बेहतरीन औसत से 9891 रन बना लिए हैं. जिसमें 10 शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैं. अगर धोनी यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे, तो वह वनडे क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. अब तक भारत की ओर से सचिन, द्रविड़ और गांगुली यह कारनामा कर चुके हैं.

श्रीलंका का भारत में रिकॉर्ड

भारतीय सरजमीं पर अगर श्रीलंका के रिकॉर्ड की बात करें, तो मेहमान टीम ने यहां धर्मशाला में खेला गया पिछला मैच 8 साल बाद जीता था. वहीं श्रीलंका भारत की सरजमीं पर अब तक कोई वनडे सीरीज नहीं जीत सकी है. दोनों देशों के बीच वनडे इतिहास में कुल 17 बाइलेटरल सीरीज हुई हैं.

जिनमें से भारत ने 12 तो श्रीलंका ने सिर्फ दो सीरीज जीती हैं. तीन सीरीज ड्रॉ रही हैं. मेहमान टीम ने भारत के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज 20 साल पहले 1997 में जीती थी. तब उसने सीरीज 3-0 से जीती थीं.

टीम इंडिया

भारतीय बल्लेबाज धर्मशाला में पूरी तरह से श्रीलंकाई आक्रमण के सामने नतमस्तक हो गए थे. 29 रनों पर ही मेजबान टीम ने सात विकेट खो दिए थे. उसका 50 का आंकड़ा भी छू पाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 65 रनों की पारी खेल भारत को बेहद शर्मनाक स्थिति में जाने से बचाया था और 100 का आंकड़ा पार कराया था.

मोहाली की वातावरण धर्मशाला की तरह बेशक ठंडा न हो, लेकिन इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. ऐसे में इस मैच में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज एक फिर इस विकेट पर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.

ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इस मैच में एहतियात बरतने और पिछले मैच में की गई गलतियों से सीखने की जरूरत है. उसके सभी बल्लेबाजों को एक बार फिर अपना वही दम दिखाना होगा जो उन्होंने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया था.

विराट कोहली इस सीरीज में नहीं हैं, ऐसे में पिछले मैच में अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला टीम प्रबंधन की रणनीति पर सवाल खड़ा करता है. पिछले मैच में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या जैसे युवा बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा था, तो कप्तान रोहित, शिखर धवन और दिनेश कार्तिक भी विफल रहे थे.

गेंदबाजी विभाग में भारत को हालांकि अपना कमाल दिखाने का पिछले मैच में ज्यादा मौका नहीं मिला था, लेकिन जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और पंड्या ने एक-एक विकेट जरूर लिए थे. वहीं कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था.

श्रीलंका

श्रीलंकाई टीम पिछले मैच में अपने प्रदर्शन से सातवें आसमान पर होगी, पिछले मैच में एंजेलो मैथ्यूज, उपुल थरंगा ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. गेंदबाजी में सुरंगा लकमल ने चार विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी. अकिला धनंजय और सचिथा पाथिराना की स्पिन जोड़ी ने भी तेज गेंदबाजों का अच्छा साथ दिया था.

श्रीलंका के पास 12 महीने से चले आ रहे हार के सिलसिले को तोड़ने का यह सुनहरा मौका है. पिछले महीने न्यूजीलैंड भी इतिहास रचने की दहलीज पर था, लेकिन भारत ने अगले दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की.श्रीलंका के लिए लकमल ट्रंपकार्ड साबित हुए जबकि एंजेलो मैथ्यूज ने भी शानदार वापसी की. तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप भी प्रभावी साबित हुए हैं.

टीम:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार.

श्रीलंका: थिसारा परेरा, उपुल थंरगा, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, अकिला धनंजय, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, सचिथा पाथिराना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button