गुजरात चुनाव के लिए 2 करोड़ रुपए की मंगवाई गई शराब जब्त

पंजाब हिमाचल से आ रही दो ट्रको में पुलिस को लगभग 2 करोड़ रुपए की शराब मिली है. ये शराब गुजरात चुनावो के लिए ले जाई जा रही थी. पुलिस ने ट्रको को बॉर्डर पर जब्त किया. हालांकि पुलिस को पांच ट्रको के आने की खबर थी, मगर पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही तीन ट्रक आगरा की तरफ लौट गए. दो में से एक ड्राइवर भाग निकला. हिरासत में लिए गए ड्राइवर से पूछताछ में अन्य ट्रको के नम्बर मिले, इनकी तलाश में पुलिस टीम मथुरा-आगरा भेजी गई है. ट्रक चालक का नाम सुनील शर्मा निवासी बहरोड़ अलवर है, को गिरफ्तार किया गया है.गुजरात चुनाव

पुलिस उससे अन्य जानकारी हासिल करने के लिए लगातार पूछ-ताछ कर रही है. पुलिस को ट्रकों से आरएस की करीब 650 पेटी, एमडी की 750, ब्लंडर 113, डॉलफिन 250, आरसी 300 पेटी बोतल 103 क्वाटर के कार्टून मिले हैं.

इसे भी पढ़े: MBA और इंजीनियरिंग के छात्रों को नोटबंदी और GST की वजह से नहीं मिल रही हैं नौकरियां

एसपी राजेश सिंह ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली थी कि पंजाब और हिमाचल प्रदेश से पांच ट्रकों में भरकर अंग्रेजी शराब गुजरात चुनाव के लिए ले जाई जा रही है. पुलिस ने रात को यूपी सीमा के बरैठा बॉर्डर एवं थाने के सामने नाकाबंदी लगाई. इसमें प्रत्येक ट्रक की सघन जांच की गई. थाना प्रभारी मानसिंह ने बताया कि इसमें एक ट्रक हाईवे पर पुराने टोल प्लाजा के पास खड़ा होना बताया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button