इन तस्वीरों में छुपा है युवराज का वो हर राज जिसे आप सब अब तक नहीं होंगे जानते

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और सिक्सर किंग युवराज सिंह आज 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। युवराज का जन्म 12 दिसंबर 1981 को पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था। युवराज सिंह फिलहाल अपने खराब फिटनेस की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन इस हीरो ने जिस तरह से अपनी असल जिंदगी में कैंसर से जंग जीत कर मैदान में वापसी की, उसे देखकर माना जा रहा है युवी फिटनेस से लड़कर भी जल्द मैदान पर वापसी करते हुए दिखाई देंगे। आइए जानते हैं 2007 और 2011 वर्ल्ड कप के मैन ऑफ द सीरीज के इस हीरो की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने सच…
युवी हमेशा लाइम लाइट में रहे हैं, वो अक्सर मौज-मस्ती के मुड में रहते हैं। माना जाता है कि ऐसा उनके पंजाबी परिवार में जन्म लेने की वजह से है। युवी कभी भी क्रिकेटर नहीं बनना चाहते थे, लेकिन मजबूरी में उन्हें क्रिकेट को अपना करियर बनाना पड़ा।







युवी और माही की जोड़ी ने टीम इंडिया को जीतने मैच जीतवाए हैं, उतने शायद किसी और जोड़ी ने नहीं किया है। ये तस्वीर इन दोनों के शुरूआती करियर की है।

युवराज सिंह हमेशा पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के उन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, जिन्हें उन्होंने हमेशा अपनी टीम से खिलाया और खराब फॉर्म के समय सपोर्ट किया। गांगली को लेकर युवी भी कह चुके हैं कि दादा ही मेरे फेवरिट कप्तान हैं।


इन सब के बीच आखिरकार युवराज ने बॉलीवुड की एक्ट्रेस हेचल कीच से शादी कर ली और ये दोनों अब अपनी खुशहाल शादी-शुदा लाइफ जी रहे हैं।
