बुलेट पाकर ‘दूल्हे के भाव बढ़े’, फिर मांगी कार, तो लाल जोड़े में थाने पहुंच गई दुल्हन

दूल्हे ने पहले बुलेट मांगी, हां करने पर उसका मन ऐसा बढ़ा कि निकाह के दिन सुबह कार मांग बैठा। लड़की वालों ने कार देने में असमर्थता जताई तो दूल्हे ने बारात लाने से मना कर दिया। कई घंटे इंतजार के बाद लाल जोड़े में सजी दुल्हन मां के साथ एसपी आफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। मामला यूपी के फतेहपुर जिले का है।

दुल्हन के पिता ने असमर्थता जताई तो बारात लाने से इनकार कर दिया। कुछ रिश्तेदारों ने भी फोन करके मनाने की कोशिश की, लेकिन हर प्रयास असफल रहा। जनाती भी परिवार की दुविधा देख लौटने लगे। शाम को दुल्हन व उसकी मां एसपी श्रीपर्णा गांगुली के पास पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने जांच कर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है। उधर, कोतवाल सुनील कुमार सिंह का कहना है कि इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।