#WhatsApp में आ रहे हैं ये 6 धमाकेदार फीचर, अब ग्रुप में भी कर सकेंगे प्राइवेट चैट

अगर आप एक WhatsApp यूजर हैं तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि व्हाट्सऐप में 6 दमदार फीचर आने वाले हैं जिनमें ग्रुप में प्राइवेट चैटिंग, एडमिन सेटिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
 
#WhatsApp में आ रहे हैं ये 6 धमाकेदार फीचर, अब ग्रुप में भी कर सकेंगे प्राइवेट चैट1. ग्रुप में प्राइवेट चैट
नए अपडेट में आपको सबसे अहम फीचर ग्रुप में प्राइवेट का मिल सकता है। यानी आप ग्रुप के किसी सदस्य का नंबर सेव किए बिना उससे प्राइवेट चैट कर सकेंगे और ग्रुप के किसी भी मेंबर को पता नहीं चलेगा।
 
2. ग्रुप इनवाइट लिंक
नए अपडेट में ग्रुप इनवाइट के लिए शॉर्टकट बटन मिलेगा जो कि पहले से ही ऐप के iOS वर्जन पर उपलब्ध है। बता दें कि ग्रुप इनवाइट लिंक के जरिए कोई भी ग्रुप से बिना एडमिन के परमिशन के जुड़ सकता है।

3. शेक टू रिपोर्ट
इस फीचर की मदद से आप फोन को हिलाकर किसी चैट या ग्रुप की शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा इस फीचर के जरिए आप ऐप में आने वाली किसी दिक्कत की भी शिकायत कंपनी से कर सकते हैं।
 
4. एडमिन सेटिंग्स
इस फीचर की मदद से एडमिन यह तय कर सकता है कि ग्रुप का कौन सा सदस्य ग्रुप में मैसेज भेज सकता और कौन सा सदस्य ग्रुप का नाम और डीपी चेंज कर सकता है। यानी एडमिन की परमिशन के बिना आप ग्रुप का नाम और डीपी नहीं बदल सकेंगे।

5. पिक्चर-इन-पिक्चर
इस फीचर की मदद से आप वीडियो चैटिंग के साथ-साथ किसी दूसरे फ्रेंड से मैसेज के जरिए भी चैटिंग कर सकेंगे।

6. ग्रुप कॉलिंग
इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सऐप में ग्रुप कॉलिंग भी कर सकेंगे। जैसे ही आप ग्रुप कॉलिंग करेंगे तो सभी मेंबर के पास नोटिफिकेशन जाएगी। इसके बाद जो मेबर चाहे और वीडियो कॉल को ज्वाइन कर सकेगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button