छात्र मना रहा था बर्थडे, तभी पड़ोसियों ने उतार दिया मौत के घाट

कपूरथला: दोस्त का बर्थडे बड़ा ही ख़ास होता है। सभी दोस्त ख़ुशी-ख़ुशी इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे ही एक बीटेक का छात्र अपने दोस्त का बर्थडे माना रहा था कि अचानक पड़ोसियों ने उसकी हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार नार्थ ईस्ट का रहने वाला छात्र लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। यह घटना सतनामपुरा इलाके में घटित हुई है। वह देर रात तक अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। शोर-शराबा करने से रोकने पर हुए विवाद की वजह से पड़ोसियों ने उसपर हमला कर दिया।

छात्र मना रहा था बर्थडे, तभी पड़ोसियों ने उतार दिया मौत के घाट

हमलावरों ने छात्र के शरीर व मुँह पर बैट और ईंटों से हमला किया। इस हमले में उसका एक साथी भी बुरी तरह घायल हो गया। एसएचओ सुखपाल सिंह के अनुसार मेघालय के टीडी रोड टूरा का आशीष प्रसाद फगवाड़ा की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग का छात्र था। आशीष के दोस्त रिशव का गुरुवार को जन्मदिन था। रिशव के चार यूनिवर्सिटी के ही दोस्त आशीष के पीजी बर्थडे पार्टी के लिए पहुँचे थे।

छात्र मना रहा था बर्थडे, तभी पड़ोसियों ने उतार दिया मौत के घाट

केक काटने के बाद सभी दोस्तों ने मिलकर जमकर शराब पी, उसके बाद हंगामा करना शुरू कर दिया। इसी दौरान वहाँ कुछ पड़ोसी पहुँच गए और उसे हंगामा करने से रोकने लगे। इसी बीच छात्रों और पड़ोसियों के बीच हाथापाई हो गयी। छात्र रजत का आरोप है कि शोर-शराबा का आरोप लगाकर पड़ोसियों ने उनके ऊपर पत्थर से हमला शुरू कर दिया। जब आशीष ने उन्हें समझाना चाह तो उन्होंने पत्थरों और बात से उसके ऊपर हमला कर दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गयी।

छात्र मना रहा था बर्थडे, तभी पड़ोसियों ने उतार दिया मौत के घाट

पुलिस ने हत्या के आरोप में राहुल कुमार उसके दो बेटों अभिषेक व अंकित तथा उसके भाई अशोक कुमार व दो बेटों रोहित व रिशव वासी गली नंबर 6 शहीद ऊधम सिंह नगर, फगवाड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी। राहुल और अशोक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपियों के बेटे अभी नाबालिग हैं। आरोपी राहुल ने बताया कि सभी छात्र शराब पीकर शोर-शराबा कर रहे थे। काफ़ी समझाया गया लेकिन वे नहीं माने। गुस्से में यह सब घटना हो गयी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button