विराट-अनुष्का ने कर ली शादी, यहां जानें कब-क्या हुआ….तस्वीरें वायरल

जाते-जाते ये साल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जिंदगी में तमाम खुशियां भर गया है। शादी के लिए विराट-अनुष्का सहित पूरा परिवार इटली पहुंच चुका है। लेकिन हाल ही में जो खबर सामने आई है उसे सुनकर विरुष्का के फैंस के चेहरे खिल जाएंगे।
खबरों के मुताबिक, विराट और अनुष्का ने शनिवार को ही शादी कर ली है। जी हां, एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने सोशल मीडिया पर इस खबर को ट्वीट कर जानकारी दी है। हालांकि अनुष्का या विराट की ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है।
जबरदस्त सिक्योरिटी के साथ मेहमानों की एंट्री की तैयारी की गई थी। सुनने में ये भी आ रहा है कि शादी पंजाबी स्टाइल में होगी। दिन में शादी और रात में पार्टी का इंतजाम होगा। वेन्यू की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें प्राफेशनल भांगड़ा डांसर्स नजर आए हैं।
वहीं रिसेप्शन की तारीख भी फिक्स हो गई है। पहले रिसेप्शन की तारीख 21 बताई जा रही थी। लेकिन अब खबर है कि 26 दिसंबर को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विरुष्का की शादी पिछले 3-4 महीने में ही तय हुई है। शादी बहुत सादगी से होगी।





