इन सितारों की 2018 में फिल्मों की होगी भरमार

अधिकतर फिल्मी सितारे एक साथ कई प्रोजेक्ट पर काम करते हैं। एेसे में किसी-किसी साल उनकी कई फिल्में रिलीज होती हैं। आने वाले साल यानी 2018 में जिन सितारों के साथ एेसा हो रहा है

अक्षय कुमार

2017 बॉलीवुड के इस खिलाड़ी के लिए अच्छा साल रहा। 2017 में रिलीज़ हुई तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छाई रहीं। इनमें ‘नाम शाबाना’, ‘जॉली LLB 2’ और ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्में थीं। 2018 में यह लीग जारी रखने के लिए अक्षय चार फिल्मों में दिखेंगे। इन फिल्मों में से तीन तो रियल लाइफ स्टोरीज पर आधारित हैं। ‘रोबोट 2’ में अक्षय, साउथ के राजा रजनीकांत के सामने नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे। अक्षय को ‘गोल्ड’ नाम की एक बायोपिक में देखा जाएगा, जो रीमा कागती द्वारा निर्देशित एक स्पोर्ट्स फिल्म है। इसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर बना रहे हैं। यह भारत के लिए हॉकी में पहला पदक लाने वाले खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के जीवन पर आधारित है। एक फिल्म है ‘मुगल -द गुलशन’। टी-सीरीज के गुलशन कुमार के जीवन पर बनने वाली यह बायोपिक भी अगले साल लगेगी। अगल साल की शुरूआत वे आर बाल्कि की फिल्म ‘पैडमैन’ से करेंगे। यह भी एक बायोपिक है।

बरेली की बेटियों का जलवा, पूरी दुनिया को मनाया अपना लोहा

इरफान खान

हाल ही में आई इरफान खान की फिल्म ‘क़रीब क़रीब सिंगल’ ने उनकी इमेज रोमांटिक अभिनेता की कर दी। आने वाले साल में इरफान की चार फिल्में रिलीज होंगी। अगले साल इरफान को रॉनी स्क्रूवाला की ‘कारवां’ में देखा जाएगा। इसमें साउथ के बड़े नाम काम कर रहे हैं। फिर इरफ़ान खान और कीर कुल्हारी की नई जोड़ी अभिनय देव की कॉमेडी फिल्म ‘रायता’ में दिखाई देगी। इसके बाद दीपिका पादुकोण स्टारर महिला गैंगस्टर सपना दीदी के जीवन पर बन रही विशाल भारद्वाज की क्राइम फिल्म आ सकती है। अगले साल इरफान, हॉलीवुड फिल्म ‘पजल’ में भी दिखेंगे जो एक फैमिली ड्रामा है। फिर अनूप सिंह की ‘द सांग ऑफ़ स्कॉर्पियंस’ की बारी है, जो एक प्रेम कहानी है।

अनुष्का शर्मा

2017 में अनुष्का की दोनों फिल्में ‘फिल्लौरी’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी। 2018 में उनकी चार फिल्में आ रही हैं। अनुष्का की सबसे बड़ी फिल्म संजय दत्त की बायोपिक रहेगी। फिर रहस्यमय प्रेम कहानी ‘परी’ में अनुष्का अहम भूमिका निभाएंगी। और फिर इसके बाद आएगी वो फिल्म जिसमें शाहरुख खान ने बौने का रोल किया है और साथ में कटरीना भी हैं। ‘सुई धागा’ नाम वाली वरुण धवन स्टारर भी अगले साल रिलीज़ होगी।

तापसी पन्नू

2017 में तापसी को पांच फिल्मों में उन्हें अगल-अलग अवतारों में देखा गया। तापसी नॉन ग्लैम रोल्स में दिखाई दी ‘नाम शबाना’ और ‘गाजी अटैक’ में, ‘जुड़वा 2’ में एक ग्लैमरस अवतार और फिर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘रनिंग शादी’ में, फिर तेलुगू फिल्म ‘आनन्दो ब्रह्मा’ में। अब 2018 को भी जीतने के लिए तैयार है तापसी। वह एक कोर्ट ड्रामा फिल्म ‘मुल्क’ में ऋषि कपूर के साथ देखी जाएंगी। फिर शाद अली की ‘सूरमा’ में उन्हें हॉकी खिलाड़ी के रूप में देखा जाएगा जिसमें दिलजीत दोसांज और अंगद बेदी शामिल होंगे। प्रकाश राज की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तड़का’ भी अगले साल आएगी।

रिचा चड्ढा

बॉलीवुड की भोली पंजाबन यानी रिचा चड्ढा ने अलग-अलग भूमिकाओं से अपनी योग्यता को साबित कर दिया है। 2018 में उनकी कुछ फिल्में आने वाली हैं। शुरूआत होगी सुधीर मिश्रा की प्रतीक्षित फिल्म ‘दासदेव’ से। यह फेमस नावेल ‘देवदास’ का आधुनिक रूप है, जिसे फरवरी 2018 में रिलीज किया जा सकता है। वे अमेरिकी-इंडो फिल्म ‘लव सोनिया’ में भी दिखाई देंगी। इस फिल्म में रिचा चड्ढा, मृणाल ठाकुर, फ्रीडा पिंटो, मनोज वाजपेयी, राजकुमार राव, अनुपम खेर, आदिल हुसैन और डेमी मूर शामिल हैं। अगले साल ही रिचा, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की तीन स्टोरियों वाली फिल्म में दिखेंगी।

टाइगर श्रॉफ

2018 में टाइगर की’ बाघी 2′ आएगी। फिर वे हॉलीवुड फ़्लिक ‘रेम्बो’ के रीमेक में दिखेंगे। फिर वे ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ के हीरो हैं जिसका निर्देशन पुनीत मल्होत्रा करेंगे।

संजय दत्त

संजय दत्त अगले साल तीन फिल्में ला रहे हैं। ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ में भी संजय शामिल हो गए हैं। संजय की अगली फिल्म रोमांटिक थ्रिलर ‘मलंग’ होगी, जिसे भूषण कुमार और ओमंग कुमार द्वारा बनाया जाएगा। 1991 की सुपर हिट फिल्म ‘सड़क 2’ की अगली कड़ी में भी वे हैं। यह 2 अगस्त 2018 में सिनेमाघरों तक पहुंच जाएगी।

Back to top button