4 कैमरों के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

डुअल कैमरे के बाद अब 4 कैमरों का ट्रेंड चल पड़ा है। इसी कड़ी में हुवावे ने घरेलू बाजार में नोवा 2एस फोन उतारा है जिसमें 4 कैमरे हैं। इनमें से 2 कैमरे रियर और 2 कैमरे फ्रंट में हैं। इसके अलावा फोन के अन्य खासियतों में 6 जीबी रैम और 5 इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजललेस डिस्प्ल है। बता दें कि इससे पहले भी कंपनी ने 4 कैमरों के साथ 2 अन्य स्मार्टफोन नोवा 2आई और मायमैंग 6 पेश किए हैं।4 कैमरों के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Huawei Nova 2s की कीमत और स्पेसिफिकेशन

हुवावे नोवा 2एस के खासियत की बात करें तो इसमें डुअल सिम सपोर्ट,  एंड्रॉयड ओरियो 8.0, 6 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले, 64 बिट का ऑक्टाकोर किरिन 960 प्रोसेसर, 4 जीबी/6 जीबी रैम और 128  जीबी की स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ेंः ​जब सैफ की पहली शादी में पहुंची थीं करीना, कहा था बधाई हो अंकल

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर और डुअल फ्रंट कैमरा है। रियर में एक कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 20 मेगापिक्सल का और फ्रंट में एक 20 मेगापिक्सल एवं दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में ब्लूटूथ 4.2, USB टाइप-C, Wi-Fi और 3340mAh की बैटरी है। फोन के 4 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत CNY 2,699 यानी करीब 26,300 रुपये और 6 जीबी रैम वाले फोन की कीमत CNY 2,999 यानी करीब 29,300 रुपये होगी। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन का एक स्पेशल वेरियंट पेश किया है जिसकी कीमत CNY 3,399 यानी करीब 33,100 रुपये होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button