आपके चेहरे में छुपा आपकी तकदीर का राज, जानें अपनी किस्मत को

नई दिल्ली। चेहरा व्यक्ति की पहचान होता है। किंतु अच्छा या बुरा चेहरा होना उसकी खूबसूरती या बदसूरती से नियत नहीं होता, बल्कि अच्छे या बुरे कर्म भी सुन्दर चेहरे को बदसूरत और बिगड़ी सूरत को खूबसूरत बनाने में निर्णायक होते हैं। यही चेहरा मन के भावों को उजागर भी कर देता है। किंतु कुछ लोग चेहरे के भावों को छुपाने की कला में भी महिर होते है और अपने स्वार्थ या मंशा को पूरा करने के लिए नकली चेहरे को असली चेहरे के पीछे छुपा लेते हैं। व्यावहारिक जीवन के नजरिए से यही बात अनेक मौकों पर नुकसान या परेशानी का कारण भी बन जाती है। 

आपके चेहरे में छुपा आपकी तकदीर का राज, जानें अपनी किस्मत कोवहीं दूसरी तरफ व्यक्ति के मन में भी खुद का जीवन कैसा होगा, यह जिज्ञासा भी रखता है। हिन्दू धर्म शास्त्र में लिखी कुछ रोचक बातें ऐसी ही जिज्ञासा को शांत करने और अंजान पुरुष से व्यवहार करने के सूत्र बताती है। इन बातों में अलग-अलग सूरत वाले पुरुषों के गुण व स्वभाव बताए गए हैं। 

हिन्दू धर्म ग्रंथ भविष्यपुराण के मुताबिक जब भगवान शिव ने विवाद के बाद पुत्र कार्तिकेय द्वारा लिखे गए लक्षण शास्त्र को समुद्र में फेंक दिया, तब कार्तिकेय स्वामी के निवेदन पर ब्रह्मदेव ने पुरुषों की मुख से पहचान के लक्षणों को उनको फिर से स्मरण कराया। 

यहां जानते हैं पुरुषों के मुख से जुड़ी ऐसी ही रोचक बातें – 

– चन्द्रमा की रोशनी की तरह चमकदार और शांत चेहरे वाला भला और धर्मात्मा पुरुष होता है। 

– वानर या बकरें जैसे मुख वाला पुरुष धनवान होता है। 

– खूबसूरत और तेजयुक्त हाथी के मुख की तरह भरे चेहरे वाला राजा यानि राजसी स्वभाव का होता है। 

– सूंड के आकार जैसे लम्बे चेहरे वाला पुरुष बदकिस्मत होता है। 

– बदसूरत, टेढ़ा, टूटा और शेर की तरह चेहरा चोर व्यक्ति की पहचान है। 

– लंबा, छोटा और कुटील भाव से भरे मुख वाला पुरुष गरीब और पापी होता है।

– औरत जैसा, चौकोर चेहरे वाला पुरुष पुत्रहीन होता है। 

– जिसके गाल कमल जैसे लाल और चमकदार हो वह धनवान और किसान होता है। 

– हाथी, बाघ या शेर जैसे गालों वाला पुरुष सभी सुख और संपत्तियों का मालिक होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button