वार्ता के लिए उत्तर कोरिया दौरे पर निकले संयुक्त राष्ट्र अधिकारी

संयुक्त राष्ट्र में राजनीतिक मामलों के अवर-महासचिव जेफरी फेल्टमैन मंगलवार को उत्तर कोरिया पहुंच रहे हैं, जहां वह प्योंगयांग प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सोमवार रात एक बयान में कहा कि फेल्टमैन उत्तर कोरिया में शुक्रवार तक रहेंगे. इस दौरान वह कोरियाई अधिकारियों के साथ नीतिगत मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे और पारस्परिक हितों और चिंता वाले मुद्दों का विश्लेषण करेंगे.