भूलकर भी घर में न करें ऐसी 4 गलतियां, वरना हो सकते हैं आप कंगाल

अक्सर कई बार किसी काम को करते वक्त तरह- तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन फिर भी सफलता नहीं मिलती है तो इसका कारण आपके घर में वास्तु संबंधी दोष हो सकता है। वास्तुशास्त्र में इस तरह के दोष को दूर करने के लिए कई उपाय बताये गए हैं। आइए जानते है इसके बारे में।
हिन्दू धर्म में पूजा का विशेष महत्व होता है ये पूजा चाहे रोजाना घर पर हो या फिर किसी खास मौके पर। देवी -देवताओं की पूजा में हम कई चीजों का इस्तेमाल करते है जिसमें शंख बजाने और मंत्रों का उच्चारण करने की विशेष भूमिका होती है। धार्मिक कारणों से पूजा में शंख और मंत्रों के जाप से भगवान का आशीर्वाद मिलता है जिससे घर में सुख और समृद्धि आती है। वहीं दूसरी ओर शंख बजाने और मंत्र के जाप से हमें शारीरिक रुप से शक्ति मिलती है।
पूजा घर किसी भी घर का खास हिस्सा होता है क्योंकि वहां से हमें रोज सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। पूजा घर में कभी भी कीमती चीजें और पैसे आदि नहीं रखना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि पूजा घर में किसी भी प्रकार की कोई टूटी-फूटी मूर्ति नहीं होनी चाहिए। इससे घर में धन आगमन में बाधा आती है।