ये है दुनिया का सबसे तेज रोबोट, बाजार हुआ जबरदस्त गर्म

हाल ही में सोफिया नामक एक रोबोट को एक देश ने नागरिकता प्रदान की है। रोबोट की अजब गजब दुनिया में रोजाना कुछ न कुछ नया हो रहा है। अब एक ऐसा रोबोट सामने आया है जो न केवल इंसानों की तरह चलता है बल्कि समान रखने में मदद भी करता है, सिर्फ इतना ही नहीं ये जबरदस्त बैकफ्लिपस भी लगाया करता है।