डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बेटे की शादी शुरू, लालू, नीतीश समेत कई राजनेता पहुंचे

पटना.डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष तथागत की शादी शुरू हो गई है। वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल पहुंचे हैं। मुंबई से आए पंडित गायन शैली में मंत्रों का उच्चारण कर रहे हैं। लालू हुए शादी में शामिल…
सुशील के बेटे की शादी में आरजेडी प्रमुख लालू यादव, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद, अनंत कुमार, राधामोहन सिंह, भाजपा नेता शहनवाज हुस्सैन समेत कई नेता पहुंचे हैं।
सादगी से हो रही शादी
– सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष तथागत और यामिनी की शादी सादगी से हो रही है।
– सबसे पहले जयमाल हुआ। इसके बाद वैदिक रीति-रिवाज से दोनों की शादी की रस्में पूरी की जा रही हैं।
– सुशील मोदी और यामिनी का परिवार शादी के मंच पर उपस्थित हैं। पूरे पंडाल में शादी के मंत्रों को संगीत के रूप में बजाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: अखिलेश को लगा बड़ा झटका: निकाय चुनाव में सपा से छिटके मुसलमान, बसपा पहली पसंद
वर वधू पक्ष एक साथ पहुंचा विवाह स्थल पर
– दोनों परिवार शादी के लिए बनाए गए विशेष मंच पर बैठे।