अंडे का फंडा, साइंस दे रही इस बड़े सवाल का जवाब, जानिए….

अंडे को लेकर इस बड़े सवाल का जवाब देने में बड़े से बड़ा धुरंधर भी धरा रह जाता है। पूछने वालों का पहला सवाल है कि अंडा शाकाहारी या मांसाहारी..?, दुनिया में पहले मुर्गी आई या अंडा..?
ये पक्की बात है कि ऐसे ही गोलमोल कर देने वाले सवालों का जवाब दुनिया में अभी तक कम ही लोगों के पास होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सवाल का जवाब देने जा रहे हैं, जो ‘अंडे का फंडा’ क्लियर कर देगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी इस सवाल पर लंबे समय से बहस जारी है। हम में से कई शाकाहारी लोग अंडे नहीं सिर्फ इसी वजह से नहीं खाते क्योंकि वे मानते हैं कि अंडा मांसाहारी श्रेणी में है।
इसके पीछे वे तर्क देते हैं चूंकि अंडे मुर्गी देती है, इस कारण वो नॉन-वेज है। लेकिन विज्ञाता फिर ये सवाल भी खड़ा करने लगते हैं कि दूध भी तो जानवर से ही निकलता है, तो वो शाकाहारी कैसे हुआ?
यदि आपका सोचना भी यही है तो एक बार वैज्ञानिकों द्वारा दिए गए इस प्रमाण को जरूर जान लें… इनका कहना है कि अगर आप सोचते हैं कि बाजार में बिकने वाले अंडे से बच्चा निकल सकता है, इस कारण वो मांसाहारी है, तो ये सोचना बंद कर दें क्योंकि बाजार में मिलने वाले ज्यादातर अंडे अनफर्टिलाइज्ड हैं। वैज्ञानिक ये भी कहते हैं कि इनसे कभी चूजे बाहर नहीं आ सकते।