ये सपने आपको आने वाली समस्या से करते है सतर्क, भूलकर भी न करें इन्हें नजरअंदाज

जिंदगी में होने वाली घटना का आभास कभी कभार सपनों में भी हो जाता है। हर सपने का एक खास मतलब होता है, जो व्यक्ति को कोई न कोई संकेत देता है। अधिकतर लोग इन सपनों को सुबह होते ही भूल जाते हैं और कुछ इनके संकेत समझने में सफल रहते हैं। सपने में आग, पानी के अलावा खुद को कुछ धोते हुए देखना भी आपके शुभ-अशुभ से जुड़ा होता है।