ये हैं बॉलीवुड के 10 सबसे चर्चित कपल जो अपने प्यार के लिए भिड़ गए पूरी दुनिया से

बॉलीवुड के इन सेलिब्रिटीज कपल ने न सिर्फ फिल्मी पर्दे पर बल्कि रीयल लाइफ में भी अपने प्यार को पाने के लिए पूरी दुनिया से टक्कर ले ली और आखिर में अपना प्यार हासिल करके दम लिया। शाहरुख-गौरी, आमिर-किरण, सैफ-करीना जैसी तमाम सेलिब्रिटीज ने प्यार में धर्म को न देखते हुए शादी की है।
यूं तो भारत में धर्म का अपना विशेष महत्व है लेकिन इन सेलिब्रिटीज कपल ने अपने प्यार के मामले में इसे कभी आड़े नहीं आने दिया। यही वजह रही की उन्हें जीवन में उसी इंसान का प्यार नसीब हुआ जिसे वे प्यार करते हैं। भारत में ऐसे कई कपल्स हैं जिसका एक पार्टनर हिंदू है तो दूसरा मुस्लिम है।