दिसंबर में कार खरीदना हो सकता है घाटे का सौदा, ये हैं वो 5 बड़ी वजहे

दिसंबर आते ही अधिकतर डीलरशिप और शोरूम में कारों पर डिस्काउंट बढ़ जाता है। ऐसे में कई लोग लालच में आकर नई कार खरीद लेते हैं। लेकिन दिसंबर में कार खरीदना किस तरह आपके लिए बड़ी भूल साबित हो सकती है उसके 5 कारण हम आपको बता रहे हैं।