अजय देवगन बनाना चाहते है खुद के 100 थियेटर, ये हैं बड़ी वजह

फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ की धमाकेदार सफलता के बाद बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन लगातार सुर्खियों में बने हुए है. खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि, अजय अपनी फिल्मों के लिए अलग ही सिनेमाहॉल बनाने की बात कर रहे हैं. खबरों की माने तो हाल ही में अजय ने उत्तर प्रदेश में 6 स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स खरीदे थे और अब 100 और खरीदने की तैयारी में हैं.

बता दें कि खान और कपूर का बड़े त्योहारों में सिनेमाओं पर कब्जा होने के चलते अजय ने ये कदम उठाया है. ख़ास बात यह है कि, अजय के सिनेमाओं में ‘एनवाई सिनेमास’ एन से उनकी बेटी न्यासा और वाई से बेटा युग के नाम पर है. यही नहीं बल्कि अजय ने इनमें में से एक थियेटर यूपी के हापुड़ में ओम पेलेस भी लिया हुआ है. बाकी के पांच थियेटर रायबरेली, गाजियाबाद, आगरा, पुल खिरिया और संगम नगरी इलाहाबाद में है.

IFFI 2017: अक्षय कुमार ने पैर छूकर ऐसा सम्मान किया, झेंप गए अमिताभ

ख़ास बात यह है कि, अजय का टारगेट देश में खुद के 100 थियटेर बनाने का है. अगर बात करे अजय की फिल्म फ्रंट के बारे में तो वे फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘रेड’ की शूटिंग में बिजी हैं. इसके बाद अजय की अगली फिल्म होगी रोमांटिक- कॉमेडी. लव रंजन के निर्देशन में बन रही अजय देवगन की रोमांटिक- कॉमेडी फिल्म 2018 दशहरा पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू और एक नई एक्ट्रेस दिखाई देंगी.

Back to top button