मिस वर्ल्ड मानुषी का असर, हरियाणा की खाप ने लगाया इन रिवाजों पर बैन
अपनी खूबसूरती और स्मार्टनेस से करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल जीतने वाली मानुषी ने अब एक और करिश्मा कर दिखाया है. मानुषी की समझदारी से प्रेरित होकर हरियाणा के खाप पंचायत की भी सोच बदली है. तभी तो मानुषी के पैतृक गांव बामदोली की खाप ने उनके सम्मान में पुरानी पंरपराओं पर बैन लगाने का फैसला किया है.
20 वर्षीय मानुषी ने जैसे ही मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. हरियाणा-दिल्ली के 11 गांवों से मिलकर बने छिल्लर-छीकारा खाप ने शादी में गोलियां चलाने के रिवाज को बैन करने की घोषणा की. इसके अलावा खाप पंचायत ने शादियों में तेज आवाज में डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध लगाया है.
खाप पंचायत द्वारा किए गए इन बदलावों पर मानुषी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा चीजें पहले से ही बदल रही हैं. मैं खुश हूं कि मेरे मिस वर्ल्ड बनने के बाद शादियों में होने वाली हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध लगाया गया.
खाप के इन फैसलों की घोषणा दिल्ली के निजामपुर और झज्जर के कह्नोद गांव में हुई महापंचायत के बाद किया गया. कह्नोद गांव के गुलाब सिंह छीकारा ने एक इंटरव्यू में कहा, मानुषी की जीत खाप पंचायत के लिए गर्व की बात है. हम इस मौके का फायदा उठाकर समाज में अच्छे बदलाव लाना चाहते हैं. इन फैसलों से कार्यक्रमों में हो रहे फालतू के खर्चों पर रोक लगेगी.
ये भी पढ़ें: VIDEO: मां का लेटर सुन रो पड़ी दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान ने आंसू पोंछ दिया दिलसा
छिल्लर खाप के मुखिया बस्ती राम ने कहा, इन फैसलों से खाप का प्रगतिशील चेहरा लोगों के सामने आएगा. हमारा जोर सामाजिक सुधार पर है. बताते चलें कि हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने 118 देशों की सुंदरियों को हराकर मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है. प्रियंका चोपड़ा के बाद भारत ने 17 साल बाद ये खिताब अपने नाम किया है.