सावधान! राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं ये 42 मोबाइल एप्स
खुफिया एजेंसियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बनने वाली 42 मोबाइल एप्लीकेशंस की एक सूची जारी की है। सुरक्षा बलों के जवानों और अधिकारियों को इन एप्लीकेशंस को इस्तेमाल में न लाने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन जो जानकारी उस दस्तावेज में शामिल है, वह राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काफी महत्वपूर्ण है। सभी सुरक्षा एजेंसियों के लिए जारी किया गया यह दस्तावेज 24 नवंबर का है। इस दस्तावेज में 42 ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन लिखी गई हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताई गई हैं।इस दस्तावेज में लिखा है, विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीनी डेवलपर्स के विकसित कई ऐसे एप्स हैं, जिनके चीनी लिंक हैं, उनसे कथित तौर पर जासूसी किए जाने की आशंका है।
इनका प्रयोग हमारे सुरक्षाबलों के जवानों की सुरक्षा के लिए हानिकारक हो सकता है। इनमें से कुछ एप्स की एक सूची अटैच है। इसमें सुरक्षा कंपनियों को निर्देश है कि सभी अधिकारियों और आपके कमान के तहत आने वाले जवानों से इन एप्स का उपयोग कार्यालय में या निजी मोबाइल फोन पर न करने का अनुरोध किया जाता है।
अगर उनमें से कुछ पहले से ही इन एप्लीकेशन में से कोई भी उपयोग कर रहे हैं तो उन्हें एप को तुरंत अनइंस्टॉल करने और उनके सेलफोन को फॉर्मेट करने के लिए कहा जाए। इसका सख्त अनुपालन किया जाए और इस मामले में व्यापक दिशा निर्देश भी जारी किये जाएं। इस इनपुट के साथ 42 ऐसी एप्लीकेशनस की भी सूची भी अटैच की गई है।
इसको लेकर जब जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक डा. एसपी वैद से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी तक उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है।
40 एप्स की जो सूची जारी की है, उनमें वीबो, वीचैट, शेयरइट, ट्रूकालर, यूसी न्यूज, यूसी ब्राउसर, ब्यूटी प्लस, न्यूजडोग, वीवा वीडियो-क्यू वीडियो, आईएनसी, पैरालल स्पेश, अपुस ब्राउसर, परफेक्ट कार्प, वायरस क्लीनर-हाई सिक्योरिटी लैब, सीएम ब्राउसर, एमआई कम्युनिटी, डयू रिकॉर्डर, वाल्ट हाइड, यूकैम मेकअप, एमआई स्टोर, कैचक्लीनर डयू एप्स, डयू बैटरी सेवर, डयू क्लीनर, डयू प्राइवेसी, 360 सिक्योरिटी, डयू ब्राउसर, क्लीन मास्टर-चीता मोबाइल, बैडू ट्रांसलेट, बैडू एप, वंडर कैमरा, ईएस फाइल एक्सप्लोरर, फोटो वंडर, क्यूक्यू इंटरनेशनल, क्यूक्यू म्यूजिक, क्यूक्यू मेल, क्यूक्यू प्लेयर, क्यूक्यू न्यूजफीड, क्यूक्यू सिक्योरिटी, सेल्फी सिटी, मेल मास्टर, एमआई वीडियो कॉल और क्यूक्यू लांचर शामिल हैं।