शेयर बाजार में दिखी गिरावट 25 अंक टूटा सेंसेक्स, रुपये में 3 पैसे की कमजोरी
मंगलवार को हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। जहां सेंसेक्स25 अंक टूटा वहीं निफ्टी में 8 अंकों की गिरावट देखने को मिली। रुपये भी 3 पैसों की कमजोरी के साथ खुला।
सेंसेक्स 33700 के पास कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्युरेबल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 25,921 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मिडकैप शेयरों में टाटा ग्लोबल ब्रेवरेजेज, आईडीबीआई बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और वॉकहार्ट 2.7 फीसदी तक उछले हैं।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: अब एक बार फिर गोल्ड खरीदना हो सकता है बेहद सस्ता, इंपोर्ट ड्यूटी से राहत
रुपये में 3 पैसों की कमजोरी
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन रुपए की कमजोर शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 64.53 के स्तर पर खुला।