डोनाल्ड ट्रंप ने उड़ाया मीडिया का मजाक, कही ये बड़ी बात…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रशासन के कथित पक्षपाती न्यूज कवरेज की आलोचना करते हुए कहा कि फॉक्स न्यूज को छोड़कर मीडिया को ‘फेक न्यूज ट्रॉफी’ के लिए प्रतियोगिता करनी चाहिए. ट्रंप ने ट्विटर पर कहा, ‘‘हमें प्रतियोगिता करनी चाहिए कि फॉक्स को छोड़कर सीएनएन सहित कौन सा नेटवर्क सबसे ज्यादा बेईमान और भ्रष्ट है और आपके लोकप्रिय राष्ट्रपति (मेरे) के बारे में तथ्यों की तोड़-मरोड़ करता है.’’
इसे भी पढ़े: ICJ में हार की वजह से ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र में अपने राजदूत को हटाया
ट्रंप ने अपने अपने अकाउंट पर लिखा, ‘‘वे सभी बुरे हैं. फेक न्यूज ट्रॉफी के विजेता हैं.’’ ट्रम्प एक दिन पहले ही फ्लोरिडा से व्हाइट हाउस लौटे हैं.





