GES 2017: 150 देशों के 1500 प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

हैदराबाद में आज से शुरू हो रहे आठवें वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन का आगाज होगा और इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप भारत पहुंच चुकी है। इस सम्मेलन में 150 देशों के 1500 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे जिनमें सबसे कम उम्र की उद्यमी 13 साल की है वहीं सबसे उम्रदराज 84 वर्ष की। हैदराबाद के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इवांका इसका उद्घाटन करेंगे। इस वर्ष सम्मेलन महिला उद्यमियों पर केंद्रित है।हैदराबाद

दुनियाभर से 1500 प्रतिनिधि होंगे शामिल

इस सम्मेलन में 150 देशों के 1500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। इनमें 300 निवेशक होंगे। भारत से आईसीआईसीआई बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर, उद्यमी और शिक्षाविद सोनम वांगचुक, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, बैडमिंटन खिलाड़ी व कोट पुलेला गोपीचंद, फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे, शेफ विकास खन्ना, गूगल के साउथ ईस्ट एशिया व भारत के उपाध्यक्ष राजन आनंदन सहित कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।

हैदराबाद पहुची इवांका ट्रंप, पीएम मोदी संग GES की ओपनिंग में लेंगी हिस्सा

भारत कर रहा मेजबानी

वाशिंगटन से शुरू होकर इस्तांबुल, दुबई, मराकश नौरोबी, कुआललंपुर, लिलिकॉन वैली से होते हुए यह सम्मेलन पहली बार दक्षिण एशिया में आयोजित किया जा रहा है। भारत में इसका आयोजन नीति आयोग और अमेरिकी सरकार के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा है।

महिलाओं के हक में बोलेंगी इवांका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी व शीर्ष सलाहकार इवांका ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनावों में उनकी जीत सुनिश्चित करने में बड़ी भूमिका निभाई थी। वह महिलाओं और बच्चों के हितों में काम करती है। अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के मुकाबले कहीं अधिक चर्चाओं में रहने के कारण विदेशी मीडिया उन्हें अमेरिका की अघोषित प्रथम महिला करार दे चुका है। यह इवांका की पहली भारत यात्रा है। अमेरिका में उनके कद को देखते हुए माना जा सकता है कि इस सम्मेलन में उनके शरीक होने के बाद अमेरिका और भारत महिला उद्यमिता के क्षेत्र में नए समझौते कर सकता है।

महिलाओं पर कैंद्रित

– इस वर्ष सम्मलेन की थीम वीमेन फर्स्ट प्रॉस्पेरिटी फॉर ऑल, यानी महिलाओं को प्रमुखता, सबके लिए खुशहाली है।

– 127 देशों से महिला प्रतिनिधि भाग ले रहीं हैं। इनमें अफगानि्सातन, इजराइल, सऊदी अरब समेत 10 देशों से सिर्फ महिला प्रतिनिधी ही आएंगी।

– 8 वर्षों में पहली बार सम्मेलन में महिलाएं, पुरुषों की तुलना में अधिक संख्या में होगी।

– सभी उद्यमियों, निवेशकों और अन्य व्यापारिक प्रतिनिधियों में से 52.5 फीसदी महिलाएं होंगी।

यह हो रहा सम्मेलन

हैदराबाद के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मंगलवार से 30 नवंबर तक इस सम्मेलन का आयोजन होगा। इस सेंटर का मुख्य हॉल 1.6 एकड़ में फैला हुआ है जिसमें 6 हजार प्रतिनिधि बैठ सकते हैं।

2010 में हुई शुरुआत

8 वर्ष पहले तात्कालिक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नवोन्मेष और उद्यमिता को अमेरिकी एजेंडे में शामिल किया। 2010 में उन्होंने व्हाइट हाउस में पहला वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन आयोजित किया। तब से आज तक यह सम्मेलन हर साल आयोजित होता है।

खास बातें

– 150 देशों के 1500 प्रतिनिधि होंने शामिल

– 52.3 प्रतिशत महिलाएं करेंगी हिस्सेदारी

– 5 प्रतिशत उद्यमियों की उम्र 30 वर्ष से कम होगी।

– 13 वर्ष की सबसे छोटी उद्यमी

– 84 वर्ष की सबसे उम्रदराज उद्यमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button