पाकिस्तान: मौलवियों ने कानून मंत्री के इस्तीफे के बाद रोका प्रदर्शन

पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हामिद के इस्तीफे के बाद कट्टरपंथी धार्मिक समूहों से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने इस्लामाबाद और कई अन्य शहरों में अपना प्रदर्शन बंद कर दिया है. देश भर में कट्टरपंथी धार्मिक संगठनों से ताल्लुक रखने वाले प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झाड़पों के बाद हामिद ने इस्तीफा दिया है. बता दें कि प्रदर्शन की वजह से तीन सप्ताह तक राष्ट्रीय राजधानी में गतिविधियां ठप रहीं.
प्रदर्शन के दौरान हुई झड़पों में 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. प्रधानमंत्री निवास के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि कानून मंत्री ने कल रात प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी को अपना इस्तीफा भेजा जिन्होंने उसे स्वीकार कर लिया. राजधानी में पिछले तीन सप्ताह से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी निर्वाचन कानून 2017 से जुड़े हलफनामे में खत्म-ए-नबुव्वत संबंधी एक कानून में हुए बदलावों के लिए कानून मंत्री को जिम्मेदार बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे.
क्लासरूम में टीचर कर रही थी आपत्तिजनक हरकत, छात्रों ने बना लिया VIDEO
तहरीक ए खत्म ए नबुव्वत, तहरीक ए लबाइक या रसूल अल्लाह टीएलवाई और सुन्नी तहरीक पाकिस्तान एसटी धार्मिक समूहों ने तीन सप्ताह पहले प्रदर्शन शुरू किया था. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्य मांगों को स्वीकार कर लिये जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रर्दशन बंद करने का आह्वान किया. कानून में किया गया संशोधन पहले ही वापस लिया जा चुका है.
समझाौते और हामिद के इस्तीफे के बाद टीएलवाई प्रमुख खादिम हुसैन रिजवी ने देश भर में अपने अनुयायियों को धरना खत्म कर अपने घर लौटने का आदेश दिया. चुनाव सुधार के संबंध में संसद में लाये गये संशोधन विधेयक के तहत नामांकन के दौरान दिये जाने वाले हलफनामे में किये गए बदलाव को प्रदर्शनकारी मानने को राजी नहीं थे और इस संबंध में हामिद के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.
इन बदलावों से पहले मुसलमान उम्मीदवारों को अपने हलफनामे में यह लिखित देना होता था कि पैगम्बर मोहम्मद मुसलमानों के अंतिम पैगम्बर थे और उनके बाद और कोई नहीं होगा.
संशोधन के दौरान इसी प्रावधान में तब्दीलियां की गयी थीं. कानून और संसदीय कार्य मंत्री हामिद ने देश को संकट की स्थिति से बाहर निकालने के लिए अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को सौंप दिया. रात को प्रदर्शनकारियों और सरकार के बीच हुए समझौते के बाद हामिद ने इस्तीफा दिया था.