ये दिल आशिकाना का ये हीरो, गायब होने के बाद अब दिखने लगा है कुछ ऐसा…
“उठा ले जाऊँगा, तुझे मैं डोली में…देखती रह जाएंगी, सखियां तुम्हारी…मुझे तुमसे प्यार है..प्यार है प्यार…।” उस समय ये गाना हर युवा के दिल के करीब हुआ करता था और इस गाने को गाने वाला हीरो युवतियों के दिल पर राज किया करता था। लेकिन किसी को क्या मालूम था कि मासूम चेहरे वाला ये चॉकलेटी बॉय जल्द ही बॉलीवुड से गायब हो जाएगा। और तो और फिर कभी नजर भी नहीं आएगा।
फिल्मी दुनिया को ग्लैमर इंडस्ट्री कहा ही इसलिए जाता है क्योंकि यहां कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता? हर शुक्रवार किसी की किस्मत का सितारा चमक उठता है तो कोई एक फ्लॉप फिल्म से शिखर से जमीन पर आ गिरता है।
ऐसे उदाहरण भी कम नहीं हैं जब किसी ने धमाकेदार तरीके से शुरुआत की हो और बाद में एक फ्लॉप से उनका करियर ठप्प हो गया हो। आज हम आपके लिए ऐसे ही एक हीरो से जुड़ी कुछ जानकारी लेकर आए हैं। उनका नाम है फिल्म ‘ये दिल आशिकाना’ के हीरो करणनाथ।
साल 2002 में एक फिल्म आई थी ‘ये दिल आशिकाना’। जबरदस्त म्यूजिक हिट हुई थी। वैसे तो उसके हर गाने पॉपुलर हुए, लेकिन ‘उठा ले जाऊंगा तुझे मैं डोली में’ आशिकों के लिए भजन सरीखा बन गया। फिल्म में लीड रोल निभाया था करण नाथ ने। अच्छी खासी एक्टिंग स्किल्स। लंबा लड़का। डांस भी अच्छा करते थे और एक्शन भी। लेकिन आज पर्दे से गायब हैं। जानते हैं वो कहां हैं?
मानव ने बताया, कैसे शूट हुआ तुम्हारी सुलु का ये सुपरहिट गाना ‘बन जा मेरी रानी…’
जी हां। यह फिल्म हिट साबित हुई थी मगर इसके बाद करण एकदम से गायब हो गए थे। आइए जानते हैं पूरा मामला।
माधुरी के मैनेजर
आप सोच रहे होंगे कि करण नाथ की बात करते करते हम माधुरी दीक्षित पर कहां आ गए। लेकिन जनाब करण का माधुरी दीक्षित से गहरा नाता है। दरअसल माधुरी के मैनेजर रिक्कू राकेश नाथ जिन्होंने माधुरी का करियर बनाया वो करण नाथ के पिता हैं।
रिक्कू का सपना
माधुरी के मैनेजर रिक्कू का ये सपना था कि उनका बेटा करण भी हीरो बने और उनका ये सपना पूरा भी हो गया। जब करण की फिल्म ‘ये दिल आशिकाना’ को जबरदस्त सफलता मिली। इस फिल्म के बाद सब लोग करण नाथ में भविष्य का स्टार ढूंढ़ने लगे थे।
राकेश नाथ का टूटा सपना
पहली फिल्म की सफलता के बाद राकेश नाथ को लगा कि उनके बेटे की एक्टिंग और लुक्स ने कमाल कर दिया है। अब करण को स्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता है। मगर ऐसा नहीं हो पाया। जब करण का करियर डगमगाया तो इस वजह से वे डिप्रेशन का शिकार हो गए।
फ्लॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल
‘ये दिल आशिकाना’ के बाद करण ने अपने करियर को बचाने की बहुत कोशिश की। लेकिन एक के बाद एक सुपरफ्लॉप फिल्मों की वजह से करण सुपरफ्लॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए। लंबे समय बाद वे एक फिल्म में नजर आए मगर इस बार उनका लुक खासा बदला हुआ था।
करण नाथ का नया स्टाइल
जनवरी 2002 को रिलीज हुई इस फिल्म के समय और 15 सालों बाद करण के लुक में काफी बदलाव आ गया है। अगर आपको करण का ओल्ड लुक याद हो तो आप इस बात से पूरी तरह सहमत होंगे।
चॉकलेटी बॉय से डैशिंग बॉय वाला लुक
उस समय करण का लुक एक चॉकलेटी बॉय वाला लुक था लेकिन अब करण रफ एंड टफ लुक में नजर आने लगे हैं।
‘ओके जानू’ में आए थे नजर
करण अपने नए लुक के साथ श्रद्धा और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म ‘ओके जानू’ में भी नजर आए थे। लेकिन उन पर कुछ खास ध्यान नहीं दिया गया।
करण नाथ का जन्म
गुमनामी के अँधेरे में जी रहे इस एक्टर का जन्म 24 मई 1983 को एक पंजाबी परिवार में हुआ था। ऐसा नहीं है कि वो नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं।
300 से ज्यादा फिल्में
जी हाँ! दरअसल ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि करण नाथ के दादाजी डीके सप्रू भी एक्टर थे। उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
माँ भी हैं स्क्रिप्ट राइटर
एक ओर जहां करण के पिता राकेश नाथ उर्फ रिक्कू नाथ कई एक्ट्रेसेस के मैनेजर रह चुके हैं। वहीं उनकी माँ रीमा मशहूर स्क्रिप्ट राइटर हैं। फिल्म ‘साजन’ रीमा द्वारा लिखी गई कहानी है।
बॉलीवुड में अच्छे कनेक्शन
चाहे आज करण का फिल्मी करियर पूरी तरह खत्म हो गया है। लेकिन बॉलीवुड में उनके कनेक्शन हर स्टार के साथ है। वे अक्सर बॉलीवुड के स्टार्स के साथ नजर आ ही जाते हैं।
कई फिल्मों में आए नजर
‘ये दिल आशिकाना’ के अलावा करण ने ‘पागलपन’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘तेरा क्या होगा जानी’, ‘तुम’ जैसी फिल्मों में काम किया है।