26/11 के पीड़ितों को बॉलीवुड की इन मशहूर हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और सुनील शेट्टी सहित बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने रविवार को 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों की नौंवी बरसी पर हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में सिलसिलेवार हमले किए थे, जिसमें 160 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
दिग्गज हस्तियों ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया :
अमिताभ बच्चन : 26/11, हमारी आत्माओं पर हमलों की एक भयानक याद.
ऋषि कपूर : और इस भयंकर अपराध के अपराधी अब भी जीवित हैं!
अनुपम खेर : हमारे देश में 26/11 के हमले। कभी न माफ किए जाने वाले, कभी न भूलने वाले.
न्यूड फोटो लीक होने पर एक्ट्रेस बोली- लगा जैसे गैंगरेप हो रहा हो!
सुनील शेट्टी : सिर्फ चेहरे और नाम ही नहीं हैं, बल्कि शहर और देश के प्रति निस्वार्थ सेवा की गाथाएं! 26/11 के शहीदों को सलाम.
रवीना टंडन : 26/11, कभी न माफ किए जाने वाले, कभी न भूलने वाले. 26/11 के लिए न्याय मिले. आरोपी अब भी आजाद घूम रहे हैं.
रेणुका शहाणे : 26/11 के हमलों में जान गंवाने वाले सभी निर्दोष नागरिकों, पुलिस कर्मियों, एनएसजी अधिकारियों को दिल से याद करते हैं.
अली फजल : उस दिन जान गंवाने वालों के लिए मेरी प्रार्थना. उनके लिए जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया और मेरे कुछ परिचित जिन्होंने अपनी जिंदगी गवां दी। वह दिन हम सभी से जुड़ा है.
राजकुमार राव : एक बड़ा सलाम.