एयर इंडिया में ITI पास छात्रों के लिए वैकेंसी, 45 वर्ष तक कर सकते है आवेदन

एयर इंडिया एमआरओ, नागपुर में ITI पास छात्रों के लिए वेकेंसी निकली है। इसके लिए आयु सीमा अधिकतम 45 वर्ष रखी गई है। आवेदन से जुड़ी जानकारी जानने के लिए आगे की स्लाइड पर क्लिक करें।
 

एयर इंडिया में ITI पास छात्रों के लिए वैकेंसी, 45 वर्ष तक कर सकते है आवेदन एयर इंडिया एमआरओ, नागपुर
कुल पद : 12
पदों का नाम : ट्रेड्समैन/बेंच फिटर
वेबसाइट : www.airindia.com
 

शैक्षणिक योग्यता : आईटीआई के साथ फिटर ट्रेड में एनसीटीवीटी एवं न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव
आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष (01 नवंबर, 2017 के आधार पर)
ऐसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र को भरें और साथ में मांगे गए सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की प्रतियों को संलग्न कर 20 दिसंबर, 2017 तक निर्धारित पते पर भेज दें। पता : ऑफिस ऑफ जनरल मैनेजर, MRO, नागपुर, एअर डंडिया MRO, नागपुर, प्लॉट सं- 1, सेक्टर-9, SEZ अधिसूचित क्षेत्र, (खापरी रेलवे स्टेशन),  MIHAN, नागपुर- 441108 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button