अमेरिका ने हाफिज सईद की रिहाई पर, कहा- अंजाम भुगतने के लिए रहे तैयार’

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आंतकी हाफिज सईद की रिहाई पर अमेरिका ने पाकिस्तान को एक बार फिर चेतावनी दी है. अमेरिका ने पाक को कहा है कि हाफिज सईद की रिहाई के बाद जो दुष्परिणाम निकलेंगे उसके लिए पाक को तैयार रहना चाहिए. अमेरिका ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने हाफिज सईद पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं करना चाहिए नहीं तो इसका असर पाक और अमेरिका के रिश्तों पर भी पड़ेगा.हाफिज सईद

हाफिज की रिहाई के बाद व्हाइट हाउस से एक बयान जारी कर कहा गया, “हाफिज की रिहाई के बाद पाक को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहद खराब संदेश गया है. अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से लड़ने की पाक की प्रतिबद्धता पर भी सवाल उठने लगे हैं. पाकिस्तान ने कहा था कि वह अपनी जमीन पर आतंकवाद को पनपने नहीं देगा, लेकिन हाफिज की रिहाई के बाद पाक के इस दावे की भी पोल खुल रही है.”

मेक्सिको पुलिस ने देह व्यापार से 30 महिलाओं को दलालों के चंगुल से छुड़ाया

हाफिज सईद की रिहाई पर अमेरिका ने बीते शुक्रवार को भी कहा था कि लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के संस्थापक हाफिज सईद की नजरबंदी से रिहाई को लेकर वह चिंतित है और उसने पाकिस्तान से कहा कि सईद की आतंकी गतिविधियों के लिए उसे गिरफ्तार किया जाए और आरोपित किया जाए. बता दें कि जमात-उद-दावा (जेयूडी) के प्रमुख सईद पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर इनाम घोषित कर रखा है. मगर उसे लाहौर उच्च न्यायालय के एक आदेश पर 10 महीने की नजरबंदी बाद गुरुवार की आधी रात के बाद रिहा कर दिया गया. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button