डायलॉग में अपशब्द बोलने पर इस एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज हुआ केस

आगामी तमिल फिल्म ‘नाचियार’ के डायलॉग्स के कारण एक्ट्रेस ज्योतिका और डायरेक्टर बाला के खिलाफ केस दर्ज कराई गई है. यह केस राजन नाम के शख्स ने दर्ज कराई है. शिकायत में लिखा है कि फिल्म के डायलॉग्स अपमानजनक है और महिलाओं की गलत छवि पेश करता है.

फिल्म के टीजर के पूछताछ सीक्वेंस में ज्योतिका कहती हैं, ‘तेवेदिया पायला, जिसका मतलब होता है- बास्टर्ड. एडवोकेट राहामंतुला ने कहा- ऐसे शब्दों के इस्तेमाल से महिलाओं की गलत छवि बनती है. हम फिल्म की टीम के खिलाफ भी एक्शन लेना चाहते हैं, जिससे भविष्य में वो ऐसा न करें.

‘पद्मावती’ के विरोध की चिंगारी ब्रिटेन तक पहुंची, चिट्ठी में उड़ेली भावनाएं

केस कोयंबटूर से 35 कि.मी दूर मेतुप्लयम में दर्ज कराया गया है. इसकी सुनवाई 28 नवंबर को होगी.

नाचियार ज्योतिका और अवॉर्ड विनर बाला की साथ में पहली फिल्म है. इसके पहले ज्योतिका ने मंगलीर मटम में काम किया है. अगले साल वो मणि रत्नम की फिल्म में दिखाई देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button