कुंडली भाग्य की TRP पर राज, Bigg Boss ने फिर किया कमबैक

 

BARC की 46वें हफ्ते की रेटिंग आ गई है. जो कि पिछले हफ्ते की रेटिंग से ज्यादा कुछ अलग नहीं है. इस बार अच्छी खबर यह रही कि सलमान खान के शो बिग बॉस 11 को फिर से टॉप-10 में एंट्री मिल गई है. यह शो चार्ट रेटिंग में 8वें नंबर पर काबिज है. चलिए जानते हैं इस हफ्ते क्या रहा TRP का खेल. किसने बाजी मारी और कौन सा शो टॉप-10 की लिस्ट से हुआ बाहर.कुंडली भाग्य की TRP पर राज, Bigg Boss ने फिर किया कमबैक

TRP लिस्ट में जीटीवी का सीरियल कुंडली भाग्य पहले नंबर पर काबिज है. डेली शोप में रोजाना आ रहे ट्विस्ट दर्शकों की दिलचस्पी बनाए हुए हैं.

जीटीवी का शो कुमकुम भाग्य दूसरे नंबर पर है. एकता कपूर का यह शो अपनी मजबूत कहानी की बदौलत दर्शकों की पसंद बना हुआ है.

सब टीवी पर प्रसारित हो रहा कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.

स्टार भारत का शो क्या हाल मिस्टर पांचाल लोगों के बीच इस हफ्ते भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी यह टॉप-5 शोज की लिस्ट में चौथे नंबर पर है.

सोनी पल का शो बालवीर BARC रेटिंग में 5वें पायदान पर है. यह शो बच्चों को काफी लुभा रहा है.

ये भी पढ़ें: 25 नवम्बर दिन शनिवार का राशिफल: जानिए आज किन राशि वालों पर होगी शनिदेव की कृपा

काफी समय से TRP की मार झेल रहे बिग बॉस-11 को दोबारा से टॉप-10 शोज की लिस्ट में एंट्री मिली है. TRP लिस्ट में सलमान खान का शो 8वें नंबर पर है. शो के वीकेंड एपिसोड की टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button