CBSE ने जारी किया JEE मेन 2018 का नोटिफिकेशन, जानिए किस दिन होगा एग्जाम

इंजीनियरिंग की सबसे बड़ी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। एग्जाम इस द‌‌‌ि‌न होगा..
इंजीनियरिंग की सबसे बड़ी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। सीबीएसई ऑफलाइन जेईई मेन का आयोजन आठ अप्रैल 2018 को कराएगा जबकि ऑनलाइन एग्जाम 15 और 16 अप्रैल 2018 को होगा। परीक्षा के लिए एक दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।CBSE ने जारी किया JEE मेन 2018 का नोटिफिकेशन, जानिए किस दिन होगा एग्जाम
जेईई मेन एग्जाम से क्वालिफाई होने वाले शीर्ष 2.24 लाख अभ्यर्थियों को आईआईटी दाखिलों की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिलेगा। बचे हुए अभ्यर्थियों के लिए कॉमन मेरिट लिस्ट जारी होती है।

इस रैंक के हिसाब से आईआईटी छोड़कर बाकी संस्थानों में बीटेक दाखिले की राह खुलती है। सीबीएसई ने जेईई मेन 2018 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में ही आयोजित होगी।

ऑफलाइन परीक्षा अगले वर्ष आठ अप्रैल को देशभर में आयोजित की जाएगी जबकि ऑनलाइन परीक्षा 15 और 16 अप्रैल को होगी। देशभर में 248 परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

उत्तराखंड में देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार और रुड़की में इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगा जबकि पंतनगर में केवल ऑनलाइन मोड में जेईई मेन का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान हाई कोर्ट में सिविल जज के पदों पर नौकरी, पढ़ें पूरी खबर!

यह होगा परीक्षा शुल्क और अावेदन की ‌‌तिथियां

पेपर 1 या पेपर 2 ऑनलाइन : जनरल और ओबीसी (पुरुष 500 रुपये, महिला अभ्यर्थी 250 रुपये), एससी, एसटी और पीएच (पुरुष अभ्यर्थी 250 रुपये, महिला अभ्यर्थी 250)

पेपर 1 या पेपर 2 ऑफलाइन : जनरल और ओबीसी (पुरुष 1000 रुपये, महिला अभ्यर्थी 500 रुपये), एससी, एसटी और पीएच (पुरुष अभ्यर्थी 500 रुपये, महिला अभ्यर्थी 500)
पेपर 1 और पेपर 2 दोनों ऑनलाइन : जनरल और ओबीसी (पुरुष 1300 रुपये, महिला अभ्यर्थी 650 रुपये), एससी, एसटी और पीएच (पुरुष अभ्यर्थी 650 रुपये, महिला अभ्यर्थी 650)

पेपर 1 और पेपर 2 ऑफलाइन : जनरल और ओबीसी (पुरुष 1800 रुपये, महिला अभ्यर्थी 900 रुपये), एससी, एसटी और पीएच (पुरुष अभ्यर्थी 900 रुपये, महिला अभ्यर्थी 900)
(नोट:- डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से फीस का भुगतान करने पर एक प्रतिशत जीएसटी भी लगेगा।)

ये भी पढ़ें: भारतीय रेलवे में नौकरी का सुनहरी मौका, 863 पदों पर निकली भर्तियाँ, ऐसे करें आवेदन

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 01 दिसंबर 2017
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 01 जनवरी 2018
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : मार्च 2018 के दूसरे सप्ताह में
जेईई मेन की आंसर की जारी होने की तिथि : 24 से 27 अप्रैल 2018
जेईई मेन पेपर 1 का रिजल्ट जारी होने की तिथि : 30 अप्रैल 2018
जेईई मेन ऑल इंडिया रैंक जारी होने की तिथि : 31 मई 2018

यह है वेबसाइट : www.jeemain.nic.in

Back to top button