वायरल हुई 23 साल बाद रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका, देखे अब कैसी लगती हैं…

जब टीवी इंडस्ट्री की दुनिया की शुरुआत हुई थी तो इसमें सबसे ज्यादा सुर्खियाँ बटोरने वाला शो रामायण बना था इसे लोगो ने खूब पसंद किया था इस बात में कोई शक नही है, रामायण के इतना ज्यादा पोपुलर हो जाने बाद इसके कलाकारों को भी खूब पसंद किया जाने लगा और सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिलाखिया भी बहुत ही ज्यादा मशहूर होती चली गयी, दीपिका को तो लोग असल सीता तक मानने लगे थे वो किग समझते थे ये ही सीता जी है और अक्सर जब वो बाहर घूमने के लिए निकलती थी तो लोग उनके चरण छूने ही लग जाते थे खैर ये तो उनकी आस्था रहा करती थी

दीपक चिलाखिया इस रोल से काफी ज्यादा पोपुलर हुई लेकिन इसके बाद वो इंडस्ट्री मे कोई ख़ास कमाल नही कर पाई, ऐसा नही है कि दीपिका ने कोशिश नही की लेकिन वो सफल नही हो सकी और उसके बाद वो लाइम लाइट वाली जिन्दगी से दूर अपनी लाइफ में लौट गयी

दो साल पहले कुछ ऐसी दिखती थीं मिस वर्ल्ड मानुषी, आप भी देखकर नहीं कर पाएगे यकीन

लेकिन एक लम्बे अरसे बात दीपिका अब एक बार फिर से लौट रही है और वो भी पूरे जोर शोर के साथ, दीपिका चिलाखिया ने एक बार फिर से दिखा ही दिया कि वो अब भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा है, दीपिका अब फिलहाल में ग़ालिब गुरु में ग़ालिब की माँ के रोल को प्ले करेगी और दीपिका इस रोल के लिए राजी भी हो गयी है
ग़ालिब काफी ज्यादा विवादों से भरी फिल्म भी है क्योंकि ये अफजल गुरु के बेटे ग़ालिब गुरु की जिन्दगी पर आधारित फिल्म है तो वही दीपिका अब न सिर्फ कमबैक कर रही है बल्कि साथ ही साथ दीपिका अपनी निजी जिन्दगी भी सेट कर चुकी है, उनकी शादी काफी बड़े बिजनेसमेन से हुई है जिससे उन्हें दो दो बेटियाँ भी है और बेटियाँ होने के बाद से ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोडी थी लेकिन अब फिर से वो उसी स्क्रीन के दौर में लौटने वाली है तो देखना होता है कि उनका रोल उन्हें कितनी पहचान दे पाता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button