अभी-अभी: गुजरात में भी ‘पद्मावती’ हुई बैन, सीएम बोले- राजपूतों की भावनाओं पर चोट करती है फिल्म
उन्होंने आगे लिखा है कि हम अपने इतिहास को विकृत होने की अनुमति नहीं दे सकते। हम भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास करते हैं लेकिन हमारी महान संस्कृति के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाता है।
इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में इसकी रिलीजिंग से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि फिल्म में ऐतिहासिक तर्कों क साथ छेड़छाड़ की गई है। शिवराज ने कहा था कि ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ कर अगर पद्मावती जी के सम्मान के खिलाफ फिल्म में दृश्यों दिखाए गए हैं तो उस फिल्म का प्रदर्शन मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं होगा।
वहीं राजस्थान में भी पद्मावती फिल्म् के प्रदर्शन पर रोक की तैयारी है। सीएम वसुंधरा राजे ने गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया से इस बारे में फीडबैक लिया। साथ ही सीएम राजे ने स्पष्ट किया कि यदि किसी की भावनाओं को इस फिल्म से ठेस पहुंचती है तो उसे प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा।